Canada News: ट्रूडो को भारत से पंगा दिख रहा महंगा पड़ता, आई कुर्सी की नौबत

0
177
Canada News: जस्टिन ट्रूडो को भारत से पंगा दिख रहा महंगा पड़ता, आई कुर्सी की नौबत
Canada News: जस्टिन ट्रूडो को भारत से पंगा दिख रहा महंगा पड़ता, आई कुर्सी की नौबत

Canada PM News, (आज समाज), ओटावा: कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारत से पंगा लेना महंगा पड़ता दिख रहा है और नौबत उनकी कुर्सी तक की आ गई है। दरअसल, ट्रूडो को उनकी अपनी ही पार्टी (लिबरल) के सांसद उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और यहां तक कि सांसदों ने उन्हें अल्टीमेटम दे दिया है। गौतरलब है कि पिछले साल कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी और ट्रूडो सरकार ने इस हत्याकांड में भारत के संलिप्त रहने का आरोप लगाया था। इसके बाद से कनाडा और भारत के रिश्तों में दरार है।

सांसदों ने एक ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लिबरल पार्टी के 24 सांसदों ने ट्रूडो को 28 अक्टूबर तक पीएम पद से इस्तीफा देने का समय दिया है।  नेताओं ने जस्टिन ट्रूडो से कहा है कि या तो पीएम पद से त्यागपत्र दे दें या विद्रोह का सामना को तैयार हो जाएं। नाराज सांसद से चुनाव से पूर्व ट्रूडो से पद से हटने की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर उन्होंने एक ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि इस मांग पत्र यानि ज्ञापन को फिलहाल पब्लिक नहीं किया गया है।

चौथी बार ट्रूडो को हार का खतरा : सांसद

ट्रूडो से नाराज सांसदों ने दस्तखत किए गए ज्ञापन में लिखा है कि कनाडा में अगले वर्ष आम चुनाव होने हैं आपको हार का खतरा है, इसलिए आप पद से तुरंत इस्तीफा दे दें। उन्होंने जस्टिन ट्रूडो से कहा है कि वह चौथी दफा प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल न हों।

लिबरल पार्टी के सांसदों ने यह भी कहा है कि बीते 100 वर्षों में किसी कनाडाई नेता ने लगातार चौथी बार चुनाव नहीं जीता है। जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के 20 सांसदों संग बुधवार को बैठक भी की और इस दौरान ब्रिटिश कोलंबिया से सांसद पैट्रिक वीलर ने आम चुनाव में विजय हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री के इस्तीफे को जरूरी बताया।

इस्तीफे की बात सुनकर इमोशनल हुए ट्रूडो

सूत्रों के अनुसार लिबरल पार्टी के सांसदों के साथ बैठक में जस्टिन ट्रूडो भावुक हो गए। दरअसल, जब ट्रूडो जब अपने त्यागपत्र की मांग की बात सुनी तो सांसदों के समक्ष वह अपने लंबे राजनीतिक करियर का जिक्र करने लगे। ट्रूडो ने इस दौरान यह भी कहा कि पद छोड़ने से उनके तीन बच्चों पर खराब असर पड़ेगा। इसी बीच वह इमोशनल हो गए। पीएम ने अपने संसदीय दल से कहा है कि उन्हें मामले में विचार करने के लिए कुछ टाइम चाहिए।

निज्जर हत्याकांड के बाद से गतिरोध 

पिछले साल 18 जून को कनाडा स्थित ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी और ट्रूडो सरकार ने इस हत्याकांड का भारत पर आरोप लगाया था। इसको लेकर ट्रूडो सरकार भारत के साथ एक बड़े राजनयिक तनाव में फंसी है।

यह भी पढ़ें : Dulhan Ka Vidayi Video: शादी के बाद मायका नहीं छोड़ना चाहती थी दुल्हन, वीडियो वायरल, देखें कैसे घर वालों ने किया विदा