Canada General Elections: खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह चुनाव हारा, पार्टी का दर्जा भी खोया

0
80
Canada General Elections
Canada General Elections: खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह चुनाव हारा, पार्टी का दर्जा भी खोया
  • गुरपतवंत सिंह पन्नू का हिमायती है जगमीत

Canada Federal Election,(आज समाज), ओटावा: कनाडा के आम चुनावों में भारत के खिलाफ अक्सर जहर उगलने वाले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का हिमायती और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) का प्रमुख खालिस्तानी समर्थक जगमीत सिंह हार गया है। साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पार्टी को भी करारी शिकस्त मिली है। वहीं लिबरल्स को सत्ता में आने का मौका मिला है।

राष्ट्रीय दल का दर्जा बरकरार रखने के लिए 12 सीटें जीतना जरूरी 

चुनावों में जगजीत के साथ ही उनकी पार्टी एनडीपी की भी करारी हार हुई है और इससे पार्टी के राष्ट्रीय दल का दर्जा छिनने की नौबत आ गई है। बता दें कि किसी पार्टी को राष्ट्रीय दल का दर्जा बरकरार रखने के लिए कम से कम 12 सीटों पर जीत दर्ज करना जरूरी है, जिसमें एनडीपी विफल रही है। जगजीत की हार खालिस्तान के अलगाववादी एजेंडे के लिए भी तगड़ा झटका है।

परिणाम आने के तुरंत बाद त्यागपत्र का ऐलान किया 

जगमीत सिंह ब्रिटिश कोलंबिया की बर्नेबी सेंट्रल सीट से मैदान में उतरे थे। लिबरल पार्टी के प्रत्याशी वेड चांग ने उन्हें यहां से हराया। वेड चांग ने इस सीट से 40 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए, जबकि जगमीत को केवल 27.3 प्रतिशत वोट ही मिले। अपने संसदीय क्षेत्र में जगमीत तीसरे नंबर पर आए हैं। परिणाम आने के तुरंत बाद सोमवार को ही उन्होंने त्यागपत्र देने का ऐलान कर दिया।

भविष्य में हमारी अच्छा प्रदर्शन करेगी : जगमीत 

जगमीत ने कहा, मैं इस हार से निराश हूं और भविष्य में उम्मीद है कि हमारी अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, एनडीपी का नेतृत्व करना और बर्नेबी सेंट्रल के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सम्मान रहा है। प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और अन्य सभी नेताओं को कड़ी मेहनत वाले अभियान के लिए बधाई। बता दें कि अब तक परिणामों ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री कार्नी की लिबरल पार्टी ही सत्ता में रहेगी।

 डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों से बदला माहौल

चुनावी विश्लेषकों का कहना है कि यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की कनाडा के अमेरिका में विलय की धमकियों और व्यापार युद्ध ने लिबरल पार्टी को जिताने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शुरुआती रुझानों में माहौल लिबरल पार्टी के समर्थन में नजर नहीं आ रहा था लेकिन बाद में यह पलट गया और लिबरल आगे बढ़ गए। बता दें कि ट्रंप ने कई बार कनाडा को 51वां राज्य संबोधित किया था और ट्रूडो को गवर्नर बताया था। इसी से देश में माहौल बदल गया।

ये भी पढ़ें: Canada News: मार्क कार्नी शुक्रवार को लेंगे कनाडा के प्रधानमंत्री पद की शपथ