यादव सभा की प्रारंभिक मतदाता सूची में 22 सितंबर तक करवा सकते है एतराज दर्ज

0
425
Can register objection in the preliminary voter list of Yadav Sabha till September 22

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

महेंद्रगढ़ की यादव सभा के मीडिया प्रभारी कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा ने 6 सितंबर मंगलवार को बताया कि यादव सभा महेंद्रगढ़ के निदेशक मंडल की अवधि 3 नवंबर 2022 को समाप्त हो रही है । निदेशक मंडल के चुनाव कराने के लिए कॉलेजियम वह प्रारंभिक मतदाता सूचियों का परीक्षात्मक (टैन्टेटाव) रूप से अनुमोदन कर दिया है जो जिला रजिस्ट्रार सोसायटी नारनौल एवं यादव सभा कार्यालय महेंद्रगढ़ में दिनांक 6 सितंबर 2022 से 20 सितंबर 2022 तक प्रदर्शित रहेगी।

कॉलेजियम व प्रारंभिक मतदाता सूची के विषय में किसी सदस्य को कोई एतराज हो तो वह अपना एतराज दिनांक 22 सितंबर 2022 तक यादव सभा के कार्यालय अथवा जिला रजिस्ट्रार सोसाइटी नारनौल के कार्यालय में सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक कर सकता है। जिसकी सुनवाई कॉलेजियम कमेटी द्वारा 23 सितंबर 2022 को प्रातः 11:00 बजे यादव सभा के कार्यालय में होगी। इसके पश्चात कॉलेजियम एवं मतदाता सूचियों को अंतिम रूप से अनुमोदित कर प्रकाशित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : आर्य पी.जी कॉलेज पानीपत में प्रतिभा सम्मान समारोह

ये भी पढ़ें : उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए की कहीं भी अवैध खनन न हो

Connect With Us: Twitter Facebook