Campus Placement Campaign : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान जाटल पानीपत में कैम्पस प्लेसमेंट अभियान का आयोजन 

0
238
Campus Placement Campaign
Aaj Samaj (आज समाज),Campus Placement Campaign, पानीपत : मंगलवार को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान जाटल में वीपरो हाईड्रो इलैक्ट्रीक प्राईवेट लिमटेड, याजाकी इंडिया प्राईवेट लिमटेड, आईसीन ऑटो मॉटिव हरियाणा प्राईवेट लिमटेड कांटीनेंटल प्राईवेट लिमटेड की ओर से कैम्पस प्लेसमेंट अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के इलैक्ट्रीकल, मकेनिकल, कैमिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव ने हिस्सा लिया। जिसमें 51 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजीव नरवाल और प्लेसमेंट अधिकारी जसबीर सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विवेक कुमार सिंह, वसीम, वतन, संदीप कुमार मोर्या, विकास आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य राजीव नरवाल ने कहा कि इन अभियानों से बच्चों को रोजगार तो मिलता ही है साथ ही साथ दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है और उनका हौसला बढ़ता है।