आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जिला रोजगार अधिकारी रितु चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इंडिया लिमिटेड द्वारा जॉब फेयर के लिए शिविर आयोजन किए जा रहे है। जिनमें एसआईएस कंपनी द्वारा बेेरोजगार प्रार्थियों को सुरक्षाकर्मी व सुपरवाईजर के पदों को भरने के लिए पानीपत जिले के विभिन्न ब्लॉकों में शिविर लगाए जा रहें है।
शैक्षिणिक योग्यता के न्युनतम दसवीं पास
उन्होनें बताया कि जो भी इच्छुक युवा अपनी शैक्षिणिक योग्यता के न्युनतम दसवीं पास सहित उम्र 21 से 37 साल लम्बाई168 सेंटीमीटर और वजन 56 से 90 किलो तक होना चाहिए तथा अपने सभी संबधित दस्तावेजों सहित आगामी 10 मई को सनौली खुर्र्द, 4 मई को बापौली, 5 मई को इसराना, 6 मई को मडलौडा, 9 मई को पानीपत के बीडीपीओ कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक भर्ती स्थल में पहुंच जाएं। उन्होनें बताया कि चयनित युवा को 350 रूपए का आवेदन शुल्क भी जमा करवाना होगा।