नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • एडीसी वैशाली सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर बनाई रणनीति
  • 10, 11 व 16, 17 तथा 18 दिसंबर को ग्राम तथा शहर स्तर पर लगेंगे कैंप
  • वार्षिक आय के अलावा अन्य प्रकार के सुधार मौके पर ही किए जाएंगे
  • सभी ‘अपडेटेड’ परिवारों को ‘हस्ताक्षरित’ परिवारों में बदला जाएगा

राज्य के नागरिकों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का जल्द लाभ देने के लिए हरियाणा सरकार के निर्देश पर कैंप लगाकर परिवार पहचान पत्र डाटा के सत्यापन का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। ये कैंप 10, 11 व 16, 17 तथा 18 दिसंबर को ग्राम तथा शहर स्तर पर लगाया जाएगा। इस संबंध में आज अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली तथा इन कैंप के आयोजन के बारे में रणनीति तैयार की।

एडीसी ने बताया कि कैंप के दौरान नए परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार का मौका दिया जाएगा। जो परिवार अभी तक परिवार पहचान पत्र में पंजीकृत नहीं हुए हैं वे इन कैंप में आकर अपने आप को पंजीकृत करवा सकते हैं। इस दौरान दिव्यांग प्रमाण पत्र भी अपलोड किया जाएगा। यह कैंप संबंधित गांव के स्कूलों में लगाए जाएंगे। वहीं शहरों में नगर परिषद व नगर पालिका कार्यालय में कैंप आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वार्षिक आय के अलावा किसी अन्य प्रकार के सुधार के लिए नागरिकों द्वारा किए गए अनुरोध को मौके पर ही ठीक किया जाएगा। एडीसी ने बताया कि डेटा संग्रह और डेटा सत्यापन प्रक्रिया पिछले 2 वर्षों से चल रही है और अब हरियाणा में 95 फीसदी परिवारों का सत्यापन हो चुका है। यह कार्य नागरिक संसाधन सूचना विभाग की देखरेख में हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी ‘अपडेटेड’ परिवारों को ‘हस्ताक्षरित’ परिवारों में बदला जाएगा। दिव्यांग नागरिकों का दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड किया जाएगा। जिन नागरिकों की उम्र 55 वर्ष या इससे अधिक है तथा खुद व जीवनसाथी की आय 1.80 लाख से कम है उन नागरिकों के जन्म तिथि प्रमाण पत्र का प्रमाण अपलोड किया जाएगा।

जन्मतिथि सत्यापन के लिये जरूरी दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र ।
  • स्कूल छोड़ने के लिये प्रमाण पत्र ।
  • 2017 से पहले का बना हुआ वोटर कार्ड ।
  • मैट्रिक प्रमाण पत्र ।

इसी प्रकार सभी राशन कार्ड धारक भी परिवार पहचान पत्र जरूर बनवायें ताकि भविष्य में उन्हें परिवार पहचान पत्र से मिलने वाली योजनाओ का लाभ मिल सके।

परिवार पहचान पत्र को बिजली के बिल के साथ लिंक करवाने के लिये बिजली विभाग की तरफ से मीटर रीडर, लाइनमैन तथा सहायक लाइनमैन को भी कैंप में उपस्थित होने के लिये निर्देश दिए गये। इसी प्रकार ‘नॉट ट्रेसेबल’ के रूप में चिह्नित परिवारों का सत्यापन किया जाना है। उन्हें बताया कि नागरिकों को याद दिलाने के लिए हरियाणा परिवार पहचान पत्र अथोरिटी ऐसे सभी परिवारों को वॉयस और टेक्स्ट संदेश भेजेगी।

कैंप में जरूर पहुंचे नागरिक : एडीसी

अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे अलग-अलग तिथियों में 5 दिन तक लगने वाले शिविर में पहुंचे। कैंप आयोजित करवाने का मकसद यही है कि पात्र परिवार अपने परिवार पहचान पत्र को ठीक करवा सकें ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि 5 दिनों तक आयोजित किए जाने वाले इन परिवार पहचान पत्र शिविर में जिस भी परिवार के परिवार पहचान पत्र में हस्ताक्षर नहीं है वे इसे ठीक करवा सकते हैं।

यह रहेगी टीम

अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले इन शिविर में अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। शिविर में टीम लीड, स्थानीय ऑपरेटर, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, बिजली मीटर रीडर/सहायक लाइनमैन/लाइनमैन, सक्षम युवा टीम लीड्स और स्थानीय ऑपरेटरों को अलग-अलग लॉगिन प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए स्थानीय ऑपरेटरों अपने लैपटॉप, इंटरनेट की व्यवस्था करेंगे।

ये भी पढ़े: कैथल में डेरा सच्चा सौदा की विशाल रूहानी नामचर्चा संपन्न

Connect With Us: Twitter Facebook