नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय की ओर से आज आर्यवृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, इंडियन नोबल पब्लिक स्कूल व गुरु गोविंद स्कूल नारनौल में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बाल सरंक्षण अधिकारी संतोष कुमारी, बाल सरंक्षण अधिकारी सुषमा यादव सामाजिक कार्यकर्ता गरीमा वर्मा व कमल, आउटरीच वर्कर मनोज यादव ने साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया।
साइबर अपराधी प्राइवेसी से लेकर पैसे तक उड़ाते हैं
उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम ऐसी क्रिमिनल एक्टिविटी है जिसमें कंप्यूटर, नेटवर्क डिवाइस या नेटवर्क के जरिए ठगी की जाती है। साइबर अपराधी इसके जरिए प्राइवेसी से लेकर पैसे तक उड़ा ले जाते हैं। डेटा हैकिंग, फिशिंग मेल, ओटीपी फ्रॉड और मोबाइल फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन जैसे तमाम अपराध हैं जिन्हें साइबर अपराधी अंजाम देते हैं।
उन्होने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करना चाहिए। इसके लिए माता-पिता अपने बच्चों को अपने साथ बैठाकर ही फोन का इस्तेमाल करवाएं। उन्होंने बताया की बच्चों को सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो व वीडियो कभी भी शेयर नहीं करनी चाहिए और ना ही किसी वेबसाइट या अनजान लिंक पर अपलोड करना चाहिए। अगर किसी बच्चे के साथ साइबर क्राइम होता है तो तुरन्त 1930 व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर फोन करें।
इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व बच्चे मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : 28 व 29 को होने वाला जिला स्तरीय युवा उत्सव अब 21 व 22 अक्टूबर को होगा