भाजपा नेता व पूर्व परिवहन मंत्री मास्टर मोहन लाल ने नवांशहर से भाजपा उम्मीदवार पूनम माणक के पक्ष में किया प्रचार : Campaigning In Favor Of Poonam Manak

0
488
Campaigning In Favor Of Poonam Manak
Campaigning In Favor Of Poonam Manak

Campaigning In Favor Of Poonam Manak

HEADLINES :

  • भाजपा नेता व पूर्व परिवहन मंत्री मास्टर मोहन लाल ने नवांशहर से भाजपा उम्मीदवार पूनम माणक के पक्ष में किया प्रचार
  • नवांशहर में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार पूनम माणक पक्ष में प्रचार के उपरान्त पत्रकार बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व परिवहन मंत्री मास्टर मोहन लाल
आज समाज डिजिटल, बंगा : 
Campaigning In Favor Of Poonam Manak : भाजपा नेता पूर्व परिवहन मंत्री मास्टर मोहन लाल ने नवांशहर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रही पूनम माणक के पक्ष में डोर 2 डोर प्रचार किया। मास्टर मोहन लाल ने डोर 2 डोर प्रचार करने के उपरान्त नवांशहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार प्रदेश के विकास के लिए नया विकल्प है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकत्र्ताओं को लम्बे समय के बाद कमल का फूल बटन दबाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कमल के फूल का बटन दबाना चाहिए क्योंकि अकाली दल के साथ गठबंधन था मगर अब वो गठबंधन नहीं रहा। केंद्रीय नेतृत्व ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकत्र्ता कोई मांग को मान लिया है तथा अब मौका दिया है कि वे भाजपा की शक्ति प्रदर्शन जहां से उम्मीदवारों को जताकर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मातु शक्ति को भारतीय जनता पार्टी ने ही टिकटें प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि नमाज़ से पूर्ण माणक पढ़ी लिखी लोगों के दुख दर्द जानने वाली तथा राजनीति की अच्छी समझ रखने वाली नेत्री है। अगर ये तमाशा से जीतेगी तो नमक शहर का विकास नए पैमाने से होगा। इस मौके पर उनके साथ अश्विनी ब्लग्गन, सतीश कुमार, रजनी कंडा, शिवकुमार तेजपाल तथा बंगा नवाशहर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।