वित्त मंत्री हरपाल चीमा की अध्यक्षता में सरकार ने किया हाई पावर कमेटी का गठन
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में नशे का प्रचलन पिछले कई दशक से बढ़ता ही जा रहा है। नशा लेने से हर रोज कोई न कोई युवा अपनी जान गवा रहा है। हर चुनाव में पंजाब को नशा मुक्त करने का मुद्दा अहम होता है लेकिन चुनाव के बाद प्रत्येक सरकार इसपर बेबस नजर आती है। आम आदमी पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव में नशा मुक्त पंजाब की घोषणा की थी लेकिन सरकार बने तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी इसपर किसी तरह का शिकंजा कसता नजर नहीं आ रहा। इसी को लेकर प्रदेश सरकार अब सख्त रुख अख्तियार करने जा रही है। अब सरकार ने नशे को रोकने के प्रयासों की निगरानी का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
ये होंगे कमेटी के सदस्य
पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ जंग शुरू की है। इसकी निगरानी के लिए पांच सदस्यीय हाई पावर कमेटी बनाई गई है। कमेटी का काम नशे को लेकर की जा रही कार्रवाई पर नजर रखना रहेगा। कमेटी में पांच मंत्रियों को शामिल किया गया है। इसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री हरपाल चीमा करेंगे। कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अमन अरोड़ा, बलबीर सिंह, लालजीत सिंह भुल्लर और तरनप्रीत सोंध कमेटी के सदस्य होंगे।
कमेटी ग्राउंड से रिपोर्ट तैयार करेगी
पंजाब सरकार की तरफ से हाई पावर कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी ग्राउंड पर जाकर काम करेगी। गांव स्तर पर लोगों के बीच जाएगी। उनसे बातचीत करेगी। साथ ही यह भी देखेगी कि सरकार की मुहिम अच्छे तरीके से चल रही है या नहीं। कमेटी अपनी रिपोर्ट सीएम भगवंत मान को अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद सुधार की प्रक्रिया चलेगी।
ये भी पढ़ें : Punjab News : हम किसी भी जांच के लिए तैयार : अरोड़ा
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सीएम से की शंभू बॉर्डर खुलवाने की मांग