संजीव कौशिक, रोहतक:
नगर निगम ने शहर के बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया हुआ है। इसकी शुरूआत अप्रैल में किला रोड बाजार से की गई है। इसके बाद भिवानी स्टैंड और रेलवे रोड बाजार का अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। वहीं, किला रोड बाजार के दुकानदारों को उपायुक्त ने सात दिन में छह से सात फुट तक निकले छज्जों को स्वयं तोड़ने का अल्टीमेटम दिया, जिसकी अवधि भी खत्म हो चुकी है।
प्रशासन जल्द करेगा बाजारों को अतिक्रमण मुक्त
विगत दिनों मुख्यमंत्री के आगमन के चलते निगम ने अपना अभियान कुछ दिन के लिए स्थगित कर दिया था, जो उम्मीद है कि सोमवार से शुरू हो जाए। इसको लेकर निगम प्रशासन ने तैयारी भी शुरू कर दी है। वहीं, शौरी मार्केट के दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए दिए गए अल्टीमेटम की समयावधि भी खत्म हो रही है इसलिए संभव है कि अभियान की शुरूआत शौरी मार्केट से हो। वहीं, निगम आयुक्त डॉ. नरहरि बांगड़ ने बताया कि बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ निगम का अभियान रुका नहीं है। अपरिहार्य कारण से कुछ दिन के लिए रुक गया था। जल्द ही अभियान चलाकर बाजारों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े
Connect With Us : Twitter Facebook