• जिला यातायात पुलिस ने दो दिन में लगाए 618 ऑटो पर स्टीकर
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: पानीपत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने जिला के सभी ऑटो चालकों को अपने ऑटो रिक्शा पर युनिक कोड स्टीकर लगाने के निर्देश दिए है। इसके तहत जिला यातायात पुलिस द्वारा 4 अंक का युनिक कोड युक्त नंबर दिया जाएगा जिसमें ऑटो चालक व संचालक की पूरी जानकारी होगी। ऑटो पर स्टिकर लगाने के लिए ऑटो चालकों के दस्तावेज चेक करने व स्टीकर लगाने की प्रक्रिया 10 अक्तूबर से बाबरपुर ट्रैफिक पुलिस थाना में शुरू की गई है। सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक 15 अक्तूबर तक यह प्रक्रिया चलेगी।

एक स्टीकर आगे, एक पीछे और एक स्टीकर ऑटो के अंदर होगा

बाबरपुर ट्रेफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि ऑटो के बारे पूर्ण विवरण एक्सल शीट में तैयार किया जा रहा है। यह डाटा डायल 112 के साथ भी सांझा किया जायेगा। डायल 112 के साथ ऑटो चालकों का डाटा जोड़ने पर ऑटो में कोई भी घटना होने पर डायल 112 पर कॉल जाते ही उसका पूरा विवरण पुलिस के पास पहुंचेगा। हर ऑटो पर तीन स्टीकर लगेंगे। एक स्टीकर आगे, एक पीछे और एक स्टीकर ऑटो के अंदर होगा। इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला यातायात पुलिस द्वारा 10 अक्तूबर से बाबरपुर ट्रैफिक पुलिस थाना से उक्त अभियान की शुरूआत की गई है। दो दिन के दौरान 1483 ऑटो चालकों के दस्तावेज चेक कर उनका रिकॉर्ड एकत्रित किया गया है। दस्तावेज की जांच कर इनमें से 618 ऑटो पर 4 अंक का युनिक कोड युक्त स्टीकर लगाया गया है।

16 अक्तूबर से चलेगा चेकिंग अभियान

बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि ऑटो पर स्टीकर लगाने का मुख्य उद्देश्य अपराध को रोकना व महिलाओं में सुरक्षा की भावना को पैदा करना है। कई बार ऑटो में छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती हैं लेकिन सवारियों को ऑटो नम्बर याद नहीं रहता या ऑटो नम्बर ऐसी जगह पर होता है जो सवारी को दिखाई नहीं देता। यूनिक कोड ऑटो के अन्दर बैठी सवारियों के साथ-2 ऑटो के बाहर से भी ऑटो का विशेष नंबर नोट किया जा सकता है। ऑटो में सवार महिला उस विशेष नम्बर की फोटो क्लिक कर डायल 112 को सूचित कर सकती हैं। पुलिस द्वारा 16 अक्तूबर से चैकिंग अभियान चलाया जायेगा। चेकिंग के दौरान जिस भी ऑटो पर युनिक कोड स्टीकर नहीं होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। स्टीकर पर चार अंकों का यूनिक कोड होगा जो हर ऑटो का अलग नम्बर होगा। स्टिकर में ऑटो का रजिस्ट्रेशन नम्बर, चालक का नाम व फोटो भी होगा। 15 अक्तूबर तक हर ऑटो पर विशेष नम्बर लगाया जायेगा।