राजधानी में अवैध रूप से रह रहे 9 हजार संदिग्धों की हुई पहचान

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। देश की राजधानी में अवैध रूप से रह लोगों की शिनाख्त का अभियान जारी है। ज्ञात रहे कि पिछले दो सप्ताह से दिल्ली में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा यहां अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान करने का अभियान उपराज्यपाल के आदेश के बाद चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत दिल्ली पुलिस अब तक 9000 संदिग्धों की पहचान कर चुकी है, जिनमें 500 संदिग्धों के बारे में पुलिस को पूरा आशंका है कि ये बांग्लादेशी हो सकते हैं।

लिहाजा दिल्ली पुलिस ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) से जानकारी मांगी है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए इन्होंने क्या-क्या दस्तावेज जमा किए हैं। दस्तावेज के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस उनकी सत्यता की जांच करेगी। अब तक 11 बांग्लादेशी की पहचान की गई है, जिनमें छह को पुलिस गत दिनों बांग्लादेश भेज चुकी है।

इस तरह भेजे जाएंगे बांग्लादेश

जो नागरिक बांग्लादेश से संबंधित निकल रहे हैं उन्हें सराय रोहिल्ला स्थित डिटेंशन सेंटर में रखवा दिया गया है। 20 से 25 की संख्या होने पर उन्हें दिल्ली आर्म्ड पुलिस की टीम उन्हें ट्रेन के एक डिब्बे को बुक कराकर बांग्लादेश की सीमा पर ले जाएगी और वहां सीमा पर तैनात बीएसएफ के अधिकारी को सौंप देगी। बीएसएफ के अधिकारी उन्हें बांग्लादेश की सीमा में भेज देंगे।

थाना स्तर पर बनाई गई हैं टीमें

दो सप्ताह पहले उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद 15 जिले के सभी थानों में चार से पांच पुलिसकर्मियों की एक-एक टीम बनाई गई, जो लगातार झुग्गियों व अन्य जगहों पर रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर रही है। स्थानीय लोगों व संदिग्धों से पूछताछ की जा रही हैं। उनसे आधार, पैन, वोटर कार्ड आदि के दस्तावेज की प्रति प्राप्त कर उनकी तस्वीरें भी खींची जा रही है। यह अभियान जनवरी के अंत तक चलेगा। अभियान के तहत दस्तावेज की जांच व तमाम छानबीन से पुलिस को जिन पर बांग्लादेशी होने का शक हो रहा है उनकी सूची तैयार की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 26 से बारिश के आसार

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : पूर्व सीएम केजरीवाल की मुश्किलें फिर से बढ़ीं