इशिका ठाकुर,करनाल:
गन्ने के दाम न बढ़ाए जाने के मसले को लेकर 101 किसान पंचों के चंडीगढ़ कूच को लेकर प्रदेश में शुरू किया प्रचार अभियान
भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के आह्वान पर आने वाली 19 जनवरी को मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ स्थित कबीर कुटीर आवास पर 101 किसान पंचों के कूच करने को लेकर प्रदेश में प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत किसान पंचों की सूची बनाई जा रही है। गन्ने के चालू पिराई सीजन के सरकार की ओर से दाम न बढ़ाने को लेकर गन्ना उत्पादक किसान सरकार के इस रवैये से खफा है।
कृषि मंत्री दलाल की अध्यक्षता बनाई गई कमेटी औचित्यहीन: रतनमान
इस अभियान के चलते गांव बड़थल स्थित हिमगिरी अध्यात्मिक केंद्र के परिसर में पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूराम बड़थल की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें किसानों की अन्य समस्याओं पर विचार किया गया। प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ने के दाम न बढ़ाने के प्रदेश सरकार तरह तरह की आनाकानी करके इस मामले को लटकाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गन्ने के दाम बढ़ाने की समीक्षा करने के लिए कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल की अध्यक्षता बनाई गई कमेटी इस आनाकानी करने का एक जीता जागता उदाहरण है।
इस कमेटी से किसानों को किसी प्रकार की उम्मीद नही है। सिर्फ गन्ने के दाम न बढ़ाने के मामले को मात्र लटकाए जाने के प्रयास है। मान ने कहा कि इस कमेटी का गठन ही औचित्यहीन है। उन्होंने कहा कि भाकियू का प्रयास है कि इस मामले को पंचायती तौर हल कर लिया जाए। इसीलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर सामाजिक पंचायत करने को फैसला लिया गया है। जोकि पंचायतों के माध्यम से भी कई बार साकारात्मक हल निकल सकते है। किसान नेता मान ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर पंचायत के प्रस्ताव को सकारात्मक ढ़ंग से नही लिया तो इसके बाद प्रदेश में अन्य कड़े फैसले लिए जाने पड़ सकते है।
इस अवसर पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे
इस अवसर पर जिला महामंत्री सतपाल बड़थल, बाबूराम, रोशन लाल, अनंतराम, रामपाल, जिले सिंह, बलवान सिंह, सोमपाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
ये भी पढ़ें :जन्मदिन मनाने जा रहे कुल्लू मनाली चार दोस्तों में से बर्थडे बॉय की ही हुई मौत
ये भी पढ़ें : शैलेन्द्र सिंह शैली को राष्ट्रीय स्तर पर कलमकार सम्मान से नवाजा
ये भी पढ़ें :शिक्षा के लिए विभिन्न जातियों के छात्रों को दिया जा रहा है प्रोत्साहन–आनलाइन आवेदन आमंत्रित:- उपायुक्त अनीश यादव