मिहा चैहल, बिलासपुर :
कस्बा बिलासपुर में गांधी जंयती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत कस्बा से डोर टू डोर कचरा उठान का कार्य शुरू किया गया। कस्बा में लंबे समय से कचरा उठान की समस्या के चलते कस्बा के जनहितकारी मंच के प्रयाश एस.डी.एम के सहयोग से योजना तैयार कर इस कार्य को अंजाम दिया गया। कस्बा की जनता के सहयोग से काली माता मंदिर से एस.डी.एम ने नारियल तोड़कर अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर एस.डी.एम ने कस्बा को स्वचछ सुंदर रखने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि लंबे समय से आपके घरों से निकले कुडें के उठान की समस्या के चलते मंदिरों शिक्षण संस्थानों के आगे गंदगी के ढेर लगे हुए थें। कचरे की समस्या का समाधान लोगों के सहयोग से किया गया जिसमें प्रति घर दो रुपए प्रतिदिन वहन करने होंगे। ताकि कचरा बिलासपुर से बाहर डाला जा सकें।
उन्होंने कहा कि स्वछता से अनेकों बिमारियों से बचा सकता हैं। इसलिए हमें स्वच्छता को अपनाना चाहिएं । उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में कस्बा के लोगों को रोजगार भी दिया गया हैं। इसलिए स्व्चछता अपनाना हम सब की जिम्मेदारी बनती हैं। और हम सबको इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग करना चाहिएं। हमें डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ी में ही गीला कचरा डालना चाहिएं । गलियों में इधर उधर कुड़ा नही डालना चाहिएं। उन्होंने सभी कस्बा वासियों को इस महान कार्य का शुरूआत करने पर बधाई दी और प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का आश्वान दिया। इस अभियान में नायब तहसीलदार अरविंद चौ., बी.डी.पी.ओ बलराम गुप्ता, पंचायत अधिकारी विजयंत नेहरा व सरपंच चंद्रमोहन कटारिया, सुरेन्द्र बनकट, विपिन सिंगला ने मुख्य रूप से भाग लिया। काली माता मंदिर पर नारीयल तोड़कर कुड़ा उठान के कार्य का शुभारंभ करते एस.डी.एम, सफाई कर्मचारियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत करते, सफाई अभियान में भाग लेते एस.डी.एम व कस्बा के लोग।