पटियाला। कोरोना वायरस के चलते शहर के ब्लड बैंक में खून की भारी कमी हो गई है। सहयोग वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के जसपाल जोशन ने बताया कि आज समाज अखबार और आईटीवी नेटवर्क की मुहिम से जुड़ते हुए यहां जरूरतमंद को खाना उपलब्ध कराते हैं। वहीं अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों की भी मदद करते हैं। इसमें मरीजों को दवाएं और खून में प्लेटलेट्स की कमी को देखते हुए सोशल मीडिया की मदद से इसकी व्यवस्था कराते हैं।
राजेंद्रा अस्पताल के ब्लड बैंक में ए नेगेटिव ब्लड ग्रुप की भारी कमी चल रही है। वहां ए नेगेटिव ग्रुप व्लड की जरूरत थी। जिसको पूरा करने के लिए सहयोग वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से खूनदानी भेजे जा रहे हैं। लेकिन आज जिस खूनदानी की बात करने जा रहा हूं, उसने एक अलग ही मिसाल कायम की है। जगरूप सिंह चमकौर साहिब निवासी को जैसे ही पता चला कि उनके खून ग्रुप की ब्लड बैंक में आवश्यकता है तो बिना देर किए 70 किलोमीटर दूर से 70 मिनट में पटियाला पहुंच गए और अपना ए नेगेटिव खून भेंट किया।