नशे के खिलाफ अभियान में दो दिवसीय प्रेरण कार्यक्रम कर रूपरेखा हुई तैयार

0
356
Campaign against drugs
Campaign against drugs
  • अब एचएसएनसीबी में कुछ समय 6 नए आईपीएस भी संभालेंगे हरियाणा में कमान

इशिका ठाकुर,मधुबन :

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व प्रमुख अंबाला रेंज श्रीकांत जाधव, आई.पी.एस के कुशल नेतृत्व मार्ग निर्देशक, दिशा निर्देशों व अध्यक्षता में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुख्यालय मधुबन में दो दिवसीय प्रेरण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

नशे के खिलाफ अभियान

जिसमें नशा मुक्त हरियाणा – नशा मुक्त भारत की सोच को साकार करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान को किस प्रकार और तेजी से समाज में लेकर जाया जाये इस बारे गहन मंथन किया गया । इस बारे सभी इकाई प्रमुख व प्रभारियों से विभिन्न मुद्दों पर गहरी चर्चा की गई। इस गहन चिंतन मीटिंग में हाल ही में हरियाणा कैडर को मिलें भारतीय पुलिस सेवा के 6 नये आईपीएस आफिसरो को भी शामिल किया गया। इस चिंतन शिविर में समाज को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक, नशे के दुष्परिणाम, नशे के कारण हमारी युवा पीढ़ी पर असर, बढ़ता नशे का व्यापार, नशा तस्कर पर कठोरतम कार्यवाही जैसे अनेक पहलुओं पर विचार किया गया । अब कुछ समय के लिए पुलिस मुख्यालय पंचकूला से मिले 6 नए आईपीएस हरियाणा में एचएसएनसीबी की डोर संभालेंगे जो नशे के सौदागरों/तस्करों पर वार करके एडीजीपी श्रीकान्त जाधव की सोच “नशा मुक्त हरियाणा” को साकार करेंगे। इस मीटिंग की अध्यक्षता खुद एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने की ।

स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ें

उन्होंने कहां की हरियाणा में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए आमजन का सहयोग अति आवश्यक है। इसलिए आमजन के आपसी सहयोग से मित्र पूर्वक व्यवहार कर नशा तस्कर तक पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि हमे नशे पर रोक लगाने के लिए नशा तस्कर को पकड़ने के साथ आमजन को भी नशे के खिलाफ जागरूक करना होगा। अगर खरीददार ही नही होंगे तो बेचने वाले भी नही होंगे। युवा शक्ति नशे को छोड़ें तथा स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ें, का संदेश गांव-गांव, गली-गली पहुंचाएं। यह बात हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एडीजीपी तथा प्रयास संस्था के संस्थापक श्रीकांत जाधव ने बुधवार को एचएसएनसीबी कार्यालय के मीटिंग हॉल में संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

नशे का बढ़ता चलन चिंता का विषय

एडीजीपी ने कहा कि समाज में चिट्टा व मेडिकल नशे का बढता चलन चिंता का विषय जरूर है, लेकिन इसका खात्मा करना नामुमकिन नहीं है। इस चुनौती से लडऩे के लिए पुलिस के साथ-साथ जनभागीदारी बेहद जरूरी है। प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा नशे पर अंकुश के लिए गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। एडीजीपी श्रीकान्त जाधव ने मीटिंग के दौरान कहा की सामूहिक संकल्प व भागीदारी से ही हम न केवल नशा तस्करों को सबक सिखा सकते हैं बल्कि अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचा सकते हैं। वीरवार को इस कार्यशाला का समापन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री ताहिर हुसैन ने सभी कार्यशाला में आये हुए आगंतुकों को जाधव साहब द्वारा संचालित निर्देशों को जल्द से जल्द अमल करने पर बल दिया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में 6 नए आईपीएस श्री मंयक मिश्रा, श्री लोकेश कुमार पी, श्री दीपक कुमार जेवरिया, कुमारी दीप्ति गर्ग, कुमारी जसलीन कौर, कुमारी प्रबीना पी के साथ-साथ एनसीबी पुलिस अधीक्षक ताहिर हुसैन, डीएसपी राजेश कुमार, वीरेंद्र सैनी, प्रदीप यादव, अनिल कुमार, जितेंद्र राणा व जिला न्यायवादी श्री महिपाल सिंह सांगवान, श्री राजेश शर्मा के साथ हरियाणा नारकोटिक्स के सभी जिलों के यूनिट इंचार्ज मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें : रिटेल/होलसेल ड्रग विक्रेताओं की दुकानों पर कड़ी नजर रखें और रेड बढ़ाएं : डीसी अनीश

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook