Punjab Breaking News : नशा तस्करों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान : चीमा

0
73
Punjab Breaking News : नशा तस्करों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान : चीमा
Punjab Breaking News : नशा तस्करों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान : चीमा

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने 220 पेटी अवैध शराब के साथ ट्रक किया जब्त

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को जारी रखे हुए है। इस अभियान के तहत पंजाब पुलिस नशा तस्करों के नेटवर्क को तोड़ते हुए उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर ही है। यह जानकारी देते हुए वित्त, आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि मोहाली आबकारी टीम और मोहाली पुलिस की भागीदारी वाले स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने हंडेसरा के पास एक ट्रक को रोककर केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए मार्क की गई 220 शराब की पेटियां जब्त की हैं। उन्होंने बताया कि यह आॅपरेशन चंडीगढ़ (यूटी) से पंजाब में शराब की तस्करी के अपराध से निपटने के लिए पिछले कुछ दिनों से राज्य भर में चलाए गए विशेष अभियान का हिस्सा है।

एक साल में 114 मामले दर्ज

कराधान और आबकारी मंत्री ने आगे बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 31.12.2024 तक चंडीगढ़ शराब तस्करी से संबंधित 114 एफआईआर दर्ज की गईं, जिसके तहत 30,096 शराब की बोतलें बरामद की गईं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आबकारी विभाग और पंजाब पुलिस दोनों ही शराब की तस्करी के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के निरंतर सहयोग से चल रहे इस अभियान को और तेज किया जाएगा और शराब की तस्करी में शामिल व्यक्ति, चाहे वह कोई भी हो, के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब आबकारी अधिनियम, 1914 के तहत शराब की तस्करी एक गैरकानूनी, दंडनीय अपराध है और राज्य के राजस्व के लिए हानिकारक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उल्लंघन करने वालों को कानून के अनुसार सख्त परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने पंजाब के लोगों से भी अपील की कि वे ऐसी किसी भी गतिविधि के बारे में विभाग को सूचित करें ताकि राज्य को कोई आर्थिक नुकसान न हो।

ये भी पढ़ें : Nasik Road Accident : नासिक में टेंपो व ट्रक की टक्कर, आठ की मौत

ये भी पढ़ें : PM Modi Jammu and Kashmir Visit : प्रधानमंत्री आज करेंगे 6.5 किलोमीटर लंबी टनल