Punjab Crime News : नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी : डीजीपी

0
87
Punjab Crime News : नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी : डीजीपी
Punjab Crime News : नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी : डीजीपी

कहा, 10 महीने में 7686 एफआईआर दर्ज कर 10524 नशा तस्कर गिरफ्तार किए

नशीले पदार्थों सहित नशा तस्करों के कब्जे से 13.62 करोड़ की ड्रग मनी जब्त की

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश को नशा व अपराध मुक्त बनाने के प्रदेश सरकार के संकल्प को पूरा करने का प्रयास पंजाब पुलिस लगातार कर रही है। पुलिस ने नशा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है जोकि काफी सफल हो रहा है। यह कहना है डीजीपी गौरव यादव का जो पत्रकारों को प्रदेश पुलिस की एक जनवरी से लेकर अक्टूबर तक की गई कार्रवाई संबंधी विस्तृत जानकारी दे रहे थे।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll 2024 : विस उपचुनाव में दांव पर इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा

इस दौरान डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने पिछले 10 महीनों में 7686 एफआईआर दर्ज कर 153 बड़े तस्करों सहित 10524 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने नशों की समस्या से निपटने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाते हुए, बड़े तस्करों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ गाँवों और मोहल्लों में छोटे स्तर पर नशा बेचने वालों पर भी ध्यान केंद्रित किया है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश के साढ़े 6 लाख कर्मियों को सरकार का तोहफा

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : जेल में बंद गैंगस्टर को इस संगठन ने दी अहम जिम्मेदारी

10 माह में 790 किलो हेरोइन बरामद

डीजीपी गौरव यादव ने 2024 में अब तक की नशों की बरामदगी का विवरण देते हुए बताया कि पुलिस टीमों ने नशों के संभावित रूटों पर नाकाबंदी और प्रभावित इलाकों में सर्च आॅपरेशंस चला कर राज्य भर में 790 किलो हेरोइन बरामद की है। हेरोइन के अलावा, पुलिस टीमों ने 860 किलो अफीम, 367 क्विंटल भुक्की, 93 किलो चरस, 724 किलो गांजा, 19 किलो आईसीई और 2.90 करोड़ गोलियां/कैप्सूल/टीके/शीशियां भी बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस साल गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 13.62 करोड़ रुपये की ड्रग मनी भी जब्त की है।

डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने 1 जनवरी 2024 से अब तक 362 बड़े तस्करों की 208 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं, जबकि 289 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त करने के संबंध में 470 मामले मंजूरी के लिए सक्षम आॅथोरिटी के पास लंबित हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को जल्द हो डीएपी की आपूर्ति : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : महिलाओं से किया वादा जल्द पूरा होगा : मान