प्रापर्टी आईडी में गलती ठीक कराने के लिए हर वार्ड में लगेंगे कैंप: हजपा पार्षद Camp to Get Property ID Corrected

0
450
Camp to Get Property ID Corrected
Camp to Get Property ID Corrected

Camp to Get Property ID Corrected

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Camp to Get Property ID Corrected : हरियाणा जनचेतना पार्टी के पार्षद राजेश मेहता और सरदूल सिंह ने कहा कि शहर के वार्डों में लोगों को अपने प्रॉपर्टी आईडी में गलती ठीक कराने के लिए हर वार्ड में कैंप लगेंगे। कैंप लगाने का निर्णय मामला मेयर शक्तिरानी शर्मा के संज्ञान में आने के बाद लिया है।

मेयर शक्तिरानी शर्मा ने लिया अहम फैसला

गौरतलब है कि पहले एजेंसियों की ओर से बिना वार्ड पार्षदों के अपने आप सर्वे कराकर जल्दबाजी में नोटिस जारी करके किया गया था। इससे शहर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसमें प्रापर्टी की आईडी और पैमाइश के लिए बड़ी त्रुटियां सामने आई थीं। शहर के लोग अपनी इन समस्याओं को लेकर मेयर शक्तिरानी शर्मा के पास शिकायत लेकर पहुंचे और इसके निवारण की गुहार लगाई। इस पर संज्ञान लेते हुए मेयर शक्तिरानी शर्मा ने संबंधित कंपनी को शहर के हर वार्ड में कम से कम 2 दिन कैंप लगाकर लोगों को मौके पर ही राहत प्रदान करने का निर्देश जारी किए हैं।

इसके अनुसार संबंधित एजेंसी के कर्मचारी उस वार्ड के पार्षद को साथ लेकर के उसी वार्ड में एक स्थान पर बैठकर लोगों के प्रापर्टी के रिकार्ड को चेक करके सही प्रापर्टी आईडी बनाने का काम करेंगे। इस पर मेयर के आदेशों पर अमल करते हुए उक्त एजेंसी की ओर से एक शेड्यूल तैयार किया है। इसमें एजेंसी के कर्मचारी हर वार्ड में 2 दिन का कैंप उसी वार्ड के पार्षद को साथ लेकर एक जगह सुनिश्चित कर लोगों को जागरूक कर प्रापर्टी आईडी में आ रही दिक्कतों को दूर करने का काम करेगी।

कैंप का समय और स्थान

  • वार्ड नं.1 और 11 में 5 अप्रैल और 18 अप्रैल 2022 को
  • वार्ड नं.2 और 12 में 6 अप्रैल और 19 अप्रैल 2022 को
  • वार्ड नं.3 और 13 में 7 अप्रैल और 20 अप्रैल 2022 को
  • वार्ड नं.4 और 14 में 8 अप्रैल और 21 अप्रैल 2022 को
  • वार्ड नं.5 और 15 में 9 अप्रैल व 22 अप्रैल 2022 को
  • वार्ड नं. 6 और 16 में 11 अप्रैल व 23 अप्रैल 2022 को
  • वार्ड नं. 7 और 17 में 12 अप्रैल व 25 अप्रैल 2022 को
  • वार्ड नं. 8 और 18 में 13 अप्रैल व 26 अप्रैल 2022 को
  • वार्ड नं. 9 और 19 में 15 अप्रैल व 27 अप्रैल 2022 को
  • वार्ड नं. 10 और 20 में 16 अप्रैल व 28 अप्रैल 2022 को होगा।

किसी भी पूछताछ के लिए शहर के लोगों को संबंधित वार्ड पार्षद से संपर्क कर अपना स्थान और समय सुनिश्चित कर लेना चाहिए।

Camp to Get Property ID Corrected

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP