Family ID में आ रही कठिनाइयों का निस्तारण हेतु कैंप लगाया 

0
243
Family ID
Aaj Samaj (आज समाज), Family ID,पानीपत : सांसद महोदय संजय भाटिया के दिशा निर्देशानुसार गांव ऊटला में गांव वासियों को मिल रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी लेने व फैमिली आईडी में आ रही कठिनाइयों का निस्तारण हेतु एक कैंप लगाया गया। इस कार्य का सफल आयोजन करने हेतु एक दिन पहले पूरे गांव में मुनादी करवा दी थी व सभी गणमान्य को भी इतलाह दे दी गई थी। यह प्रोग्राम गांव के पंचायत घर पर किया गया। इसमें गांव के लगभग 200 लोगों ने भाग लिया। वहां पर लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया तथा बहुतो का तो मौक़े पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर एडवोकेट रोशन लाल माहला जिला मंत्री भाजपा पानीपत व ओएसडी, एमपी करनाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य टेक राम ऊटला, हवा सिंह डिपो होल्डर, सतबीर सिंह, मेम्बर ब्लॉक समिति, जगबीर जोशी, रत्तन सिंह उर्फ़ राठी, सोमदास, विनय वाल्मीकि व ओमप्रकाश वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।