राज चौधरी, पठानकोट :
नितिन आई केयर एंड रिटेना सेंटर पठानकोट के पांच साल पूरा होने पर आज हॉस्पिटल परिसर में कैंप आयोजित किया  गया। इस कैंप  में 85 मरीजों की निशूलक जांच की गई। जानकारी देते हॉस्पिटल के नेत्र चिकित्सा डॉक्टर नितिन ने बताया कि हॉस्पिटल के पांच साल पूरा होने पर यह कैंप लगाया गया है। इस मौके पर शुगर के मरीजों की जांच की गई और उन्हें   निशुल्क दवाएं भी दी गई।इस मौके पर मरीजों को अपनी आंखों की देखभाल करने के लिए सुझाव भी दिया गया। इस अवसर पर रविंद्र भाटिया,रमन कुमार,रजनी बाला,प्रिय कुमारी,रजनी कुमारी,किरण बाला उपस्थित थे।