Camp Organized in Administrative Building Of Mahendragarh 29 शिकायतों में से अधिकतर हल, डीसी बोले

0
466
Camp Organized in Administrative Building Of Mahendragarh

Camp Organized in Administrative Building Of Mahendragarh 29 शिकायतों में से अधिकतर हल, डीसी बोले

  • आमजन के काम समय पर हों

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

Camp Organized in Administrative Building Of Mahendragarh : आम जनता को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले और क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। इसी उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में कैंप का आयोजन किया जाता है। यह बात उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने लोगों की शिकायत सुनते हुए कही। कैंप में कुल 29 शिकायतें आई। इनमें ज्यादातर का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

आमजन न काटें बार-बार चक्कर

डीसी श्यामलाल पुनिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन के काम समय पर किए जाएं तथा किसी आमजन के फार्म में कोई त्रुटि हो तो ठीक करवाएं, (Camp Organized in Administrative Building Of Mahendragarh) जिससे कि आमजन को बार-बार कार्यालय के चक्कर ना काटने पड़े। डीसी ने कहा कि आज के आधुनिक युग में किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आमजन अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर आनलाइन फॉर्म अप्लाई करें, जिससे कि उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने से निजात मिल सके। उन्होंने सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को महेंद्रगढ के अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

अधिकतर समस्याएं बिजली और कब्जों की

आज उपायुक्त के समक्ष मुख्य रूप से बिजली व कब्जे से संबंधित समस्याएं रही। इन सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों (Camp Organized in Administrative Building Of Mahendragarh) को भेजते हुए जल्द से समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीसी के सामने पानी, बीपीएल राशन कार्ड, बुढापा पेंशन, गलियों व नालियों से संबंधित समस्याएं रखी गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करे जिससे आम जन सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके।

मौके पर ये लोग थे मौजूद

इस अवसर पर एसडीएम दिनेश, एसएमओ मोनू यादव, बीडीपीओ सतनाली नरेंद्र ढुल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सरला यादव, (Camp Organized in Administrative Building Of Mahendragarh) सुपरिटेंडेंट सुदेश पुनिया, कानूनगो राजपाल, अल्प बचत विभाग से बिजेंद्र, समाज कल्याण विभाग से सहायक सुनील गुप्ता, एएफएससी ध्यानसिंह, रेडक्रास विभाग से कर्मबीर सिंह डीसी रीडर राजेंन्द्र सिंह, परिवाद लिपिक रामपाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।