पठानकोट:
Camp Organized For Making Driving License Of Students: लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट कार्यालय पठानकोट में विद्यार्थियों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विशेष तौर पर एसडीएम पठानकोट गुरसिमरनजीत सिंह ढिल्लों उपस्थित हुए । इस दौरान चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब पठानकोट द्वारा आयोजित किए गए कैंप में 35 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन फॉर्म भरे गए थे, जिनकी कार्यवाई को पूरा करवाने के बाद आज उनके टेस्ट करवाए गए हैं जिसमें पास होने वाले विद्यार्थियों के जल्द ही लाइसेंस बनवा कर उन्हें वितरित किए जाएंगे ।
Read Also: Vastu Tips For Bamboo Plant: घर या ऑफिस के इस कोने में रखें बांस का पौधा, चमक जाएगी सोई हुई किस्मत
विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक ( Driving License Of Students)
इस दौरान डॉ.एम.एल अत्री द्वारा विद्यार्थियों के मेडिकल भी किए गए । उन्होंने साथ ही विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति भी जागरूक किया तथा कहा कि लायंस क्लब द्वारा आगे भी ऐसे कैंप आयोजित किए जाएंगे ।उन्होंने इन कैंपों में सहयोग देने के लिए एस.डी.एम पठानकोट गुरसिमरनजीत सिंह ढिल्लों, ट्रांसपोर्ट कार्यालय से रमेश एवं समूह स्टाफ का आभार व्यक्त किया | इस दौरान एस.डी.एम पठानकोट ने भी लायंस क्लब द्वारा आयोजित किए जा रहे कैम्पों की सराहना की तथा कहा कि उनके द्वारा क्लब का हमेशा ही इन समाजसेवी कार्य में सहयोग किया जाएगा | इस अवसर पर चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी, पीआरओ नरेंद्र महाजन, नरेंद्र गुप्ता, पंकज मेहता, ट्रांसपोर्ट कार्यालय से एमटीसी रमेश, विष्णु, मुकेश, रजनीश आदि उपस्थित थे |
Connect With Us : Twitter