Vidya Education Society की ओर से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आयोजित किया गया कैंप

0
624
Vidya Education Society
राज चौधरी, पठानकोट:
Vidya Education Society : विद्या एजुकेशन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट कार्यालय पठानकोट में विद्यार्थियों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष विजय पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्या एजुकेशन सोसायटी पठानकोट द्वारा जीएनडीयू कॉलेज लमीनी में आयोजित किए गए कैंप में 35 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन फॉर्म भरे गए थे।
जिनकी कार्यवाई को पूरा करवाने के बाद आज उनके टेस्ट करवाए गए हैं। जिसमें पास होने वाले विद्यार्थियों के जल्द ही लाइसेंस बनवा कर उन्हें वितरित किए जाएंगे।

ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक (Vidya Education Society) 

इस दौरान डॉ.एम.एल अत्री द्वारा विद्यार्थियों के मेडिकल भी किए गए। उन्होंने साथ ही विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति भी जागरूक किया तथा कहा कि विद्या एजुकेशन सोसायटी द्वारा आगे भी ऐसे कैंप आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने इन कैंपों में सहयोग देने के लिए ट्रांसपोर्ट कार्यालय से रमेश एवं समूह स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जगदीश कोहली,  ट्रांसपोर्ट कार्यालय से एमटीसी रमेश, विष्णु, लोकेश, रजनीश, अमित आदि उपस्थित थे।
Connect With Us: Twitter Facebook