विमुक्त घुमंतु व अर्ध घुमंतु जाति की बस्तियों में लगाए जाएगे कैम्प, सरकार की योजनाओं का दिया जाएगा लाभ : कमल धीमान

0
309
Camp in the settlements of Denotified Nomadic and Semi Nomadic castes: Kamal Dhiman

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

जिला कल्याण अधिकारी कमल धीमान ने बताया कि जिले में रहने वाले विमुक्त घुमंतु, अर्ध घुमंतु जाति की बस्तियों में जाकर परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, रिहायशी प्रमाण पत्र, पैंशन, जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनवाने के लिए विशेष कैम्प लगाए जाएगे। यह कैम्प 17 अक्टूबर से 27 अक्तूबर तक लगाए जाने है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी कमल धीमान ने जारी पत्र में बताया कि यह कैम्प 17 अक्तूबर को बिलासपुर में, 18 अक्तूबर को सढौरा में, 19 अक्तूबर को छछरौली में, 20 अक्तूबर को रादौर रोड रेलवे लाईन के पास व 21 अक्तूबर वर्कशाप रोड ज्योति पैलेस के पास तथा 27 अक्तूबर को दड़वा माजरी में प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक लगाए जाएगे। उन्होंने विमुक्त घुमंतु जाति के लोगों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक सख्ंया में इन कैम्पों का लाभ उठाए।

ये भी पढ़ें : हिंदू धर्म में करवाचौथ पर्व महिलाओं के लिए सबसे बड़ा व्रत : मेघा भंडारी

ये भी पढ़ें : चुनाव प्रचार रादौर के लिए निर्धारित किए पोस्टर व बैनर लगाने के स्थान : जिला निर्वाचन अधिकारी

Connect With Us: Twitter Facebook