शहजादपुर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतरेहड़ी में आंखों की जांच के लिए कैंप

0
360

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पतरेहड़ी में आज सीएमओं अम्बाला के आदेशानुसार आंखों की जांच के लिए एक कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें 122 मरीजों की आंखों के जांच की गई और आंखों की दवाईयां वितरित की गई। जांच के दौरान 5 मरीज मोतिया बिंद से ग्रस्ति पाए गये। जिनका आप्रेशन नागरिक अस्पताल अम्बाला शहर में किया जाएगा। यह जानकारी पीएचसी पतरेहड़ी के प्र•ाारी डॉ. विनोद सैनी ने दी।
पीएचसी पतरेहड़ी में 300 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाये गये और 50 लोगों के आरटीपीसीआर सैम्पल लिये गये। डॉ. विनोद सैनी ने बताया कि पीएचसी पतरेहड़ी में प्रतिदिन कोरोना रोधी टीके लगाये जाते है। जिन लोगों ने अ•ाी तक टीका नहीं लगवाया है। वह टीका शीघ्र लगवाये। कैम्प में डॉ. श्वेता नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. रेशु त्रेहन, डॉ. पूनम सैनी, एलटी प्रदीप सिंह, रोहताश सिहं, गुरजिन्द्र सिंह, धर्मवीर सिंह, बीना, नरेन्द्र कौर तथा निर्मला ने •ााग लिया।