गुरदासपुर : शिविर में 18 लोगों ने किया रक्तदान

0
338

गगन बावा, गुरदासपुर :
रक्तदान महादान का नारा लगाते हुए आचार्य रमेश पारशर संस्थापक मानव धर्म कथा प्रचार मंडल के नेतृत्व में नवनिर्मित मानव धर्म सत्संग आश्रम गांव बरनाला में रक्तदान कैप लगाया गया। आचार्य ने कहा कि मानव सेवा माधव सेवा के माध्यम से परोपकार धर्म को अपनाते हुए दूसरों के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान कर मानवता की महान सेवा है। ऐसा कर मानव धर्म को अपनाते हुए दंगों, फसादों, कत्लेआम से मुक्ति खुद ही मिल जाएगी और मानवता शांति प्राप्त करने की ओर बढ़ेगी।
रक्तदान शिविर में 20 लोग खूनदान करने के लिए पहुंचे। इनमें से 18 को सेहत विभाग ने रक्तदान की इजाजत दी। अंत में आचार्य ने फिर से सभी का धन्यवाद करते हुए जतिन शर्मा, शाम लाल, कुलजीत सिंह, गुरचरण ठाकुर, रमेश लाल, रोहित महाजन, डा. श्वेता ठाकुर, नमित शर्मा, सरबजीत सिंह, राजेश बब्बी, आदर्श शर्मा, अनुराग सिंह, गौरव महाजन आदि की प्रशंसा की।