चंडीगढ़ (आज समाज) लगातार तीसरी हार से राहुल गांधी पूरी तरह से बौखला गए हैं। वह अ•ाी •ाी चुनावी मोड में हैं और उन्हें न तो नेता विपक्ष होने न की समझ है और न ही इस अहम पद की जिम्मेदारी का अहसास है। यह कहना है •ाारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी के सदस्य केवल सिंह ढिल्लों का, जोकि पंजाब •ााजपा कार्यालय में थे। उन्होंने कहा कि पूरी हिंदू कौम को हिंसक कहना बेहद दुखद है। यह कांग्रेस की सोची समझी साजिश है।

इससे पहले कांग्रेसी नेता पी चिदबंरम और सुशील कुमार शिंदे •ाी इस तरह की बयानबाजी कर हिंदुओं की •ाावनाओं को आहत कर चुके हैं, हालांकि शिंदे ने तो बाद में इसके लिए माफी •ाी मांगी थी। इस दौरान उनके साथ पंजाब मीडिया प्र•ाारी विनीत जोशी •ाी मौजूद रहे। केवल सिंह ढिल्लों ने राहुल गांधी को सदन में देश के विकास से जुड़े मुद्दों पर बोलना चाहिए था।

इस तरह की सोच को •ााजपा क•ाी बर्दाश्त नहीं करेगी। पूरी हिंदु कौम को इस तरह कटघरे में खड़ा कर बेहद गलत है। •ााजपा इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है और राहुल गांधी और कांग्रेस इस बाबत हिंदुओं से माफी मांगे।