नई दिल्ली। जेएनयू में बीती रात नकाबपोश लोगों ने जेएनयू कैंपस में हिंसा की और तोड़फोड़ को अंजाम दिया। इसमें यूनिवर्सिटी के कई छात्र घायल हो गए हैं। छात्रों का आरोप रहा कि हमने दिल्ली पुलिस को कई फोन करे लेकिन फिर भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची। जिसकी वजह से जेएनयू में हिंसा हुई। जेएनयू हिंसा मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात की है और उनसे जेएनयू के प्रतिनिधियों को बुलाकर बातचीत करने का आग्रह किया है। इससे पहले रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से मामले में तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया था। बता दें कि जेएनयू में रविवार को दो गुटो के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें करीब 20 से अधिक छात्र-शिक्षक घायल हो गए। नकाबपोशों ने छात्रों और शिक्षकों पर हथियार और डंडों से हमला किया। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने इस बात की सूचना दी है कि जेएनयू के रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर वीसी ने दिल्ली के उपराज्यपाल से भेंट की है और उन्हें स्थिति से अवगत कराया है। वहीं दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि सोमवार को बताया कि दंगा करने और सम्पति को नुकसान पहुंचाने के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।