कैथल के पूंडरी से भाजपा विधायक के बिगड़े बोल
विवाद बढ़ता देख माफी मांगी, बोले- वह मेरी बहन
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले की पूंडरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सतपाल जांबा द्वारा दिए गए विवादस्पद बयान के कारण चौतरफ उनकी किरकरी हो रही है। हालांकि विवाद को बढ़ता देख विधायक ने अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी मांग ली है। लेकिन विधायक का यह बयान खूब वायरल हो रहा है। हुआ यूं कि विधायक क्षेत्र के धन्यवादी दौरे पर थे। वह निधारित कार्यक्रम के अनुसार गांव-गांव जाकर लोगों का धन्यवाद कर रहे थे। इसी दौरान एक गांव में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने गांव की महिला सरपंच को लेकर टिप्पणी कर दी। उन्होंने कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि को कहा कि सरपंचनी को बुला दो, थोड़ी फीलिंग आएगी कि हमें भी कोई देखने-सुनने आया है। यह तो गलत बात है। अन्याय है।
बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी विधायक को ट्रोल किया जा रहा है कि महिला सरपंच के लिए उनकी यह बातें आपत्तिजनक हैं। इसके बाद विधायक ने अगले ही गांव में कार्यक्रम को सबोधित करते हुए कहा कि अगर मेरे शब्दों से बहन सरपंच को कोई ठेस पहुंची है तो मैं अपनी बहन से माफी मांगता हूं। मैं वादा करता हूं कि जब तक मैं हूं, तब तक उस बहन की सुरक्षा करूंगा। विधायक ने सरपंच से माफी मांग ली।
सतपाल जांबा पहली बार भाजपा की टिकट पर कैथल की पूंडरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर विधायक बने। सतपाल जांबा के भाई गांव के मौजूदा सरपंच हैं। जांबा विधानसभा हलके में सफाई अभियान को लेकर चर्चा में आए थे। इसके बाद उन्होंने चुनाव से पहले तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में भाजपा जॉइन कर ली।
यह भी पढ़ें : 24 घंटे बिजली आने वाले गांवों में ही आते है शादी के प्रस्ताव: मनोहर लाल
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…