Sanjoli Masjid Case : प्रदेश में कल दो घंटे के बंद का आह्वान 

0
94
प्रदेश में कल दो घंटे के बंद का आह्वान 
प्रदेश में कल दो घंटे के बंद का आह्वान 
Sanjoli Masjid Case (आज समाज) शिमला। शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण का विरोध कर रहे हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों पर पुलिस के लाठीचार्ज का विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने कड़ा विरोध किया है। परिषद के प्रांत महामंत्री तुषार डोगरा ने वीरवार को शिमला में प्रत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि हिंदू सहनशील है, कमजोर नहीं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मस्जिदें बनाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने प्रदेश के तमाम व्यवसायियों से 14 सितंबर को दो घंटे के लिए अपनी दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया, ताकि सरकार के खिलाफ एकजुटता जाहिर की जा सके।
तुषार डोगरा ने प्रदेश सरकार से राज्य में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनी सभी मस्जिदों को तुरंत प्रभाव से तोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि है और इसे सुरक्षित करने के लिए प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने सरकार से संजौली में हुए अवैध मस्जिद निर्माण की जिम्मेदारी लेने और इस निर्माण को तुरंत कानूनी तरीके से हटाने की मांग की।