Hisar News : हिसार में पीपल के नीचे मिला बछड़े का सिर

0
249
हिसार में पीपल के नीचे मिला बछड़े का सिर
हिसार में पीपल के नीचे मिला बछड़े का सिर

व्यापारियों व हिंदू संगठनों ने लगाया बलि देने का आरोप; मार्केट बंद कर किया
Hisar News (आज समाज) हिसार: हिसार जिले के पड़ाव चौक के पास पीपल के पेड़ के नीचे गाय के बछड़े का सिर मिला। व्यापारियों व हिंदू संगठनों का आरोप है कि गाय के बछड़े की बलि दी गई। सुबह जैसे ही आसपास के दुकानदारों को इस बारे में पता लगा रोष स्वरूप इकट्ठा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। पड़ाव चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। ऊरढ सुनील मौके पर पहुंचे हुए हैं। व्यापारी वर्ग और हिंदू संगठन से जुड़े सदस्य ने नारेबाजी की। रोष स्वरूप पड़ाव चौक से भगत सिंह चौक तक मार्केट व्यापारियों ने बंद कर दिया। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र बंसल ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि बलि चढ़ी हुई है। पड़ाव चौक मार्केट प्रधान नरेश बंसल ने बताया कि करीब 8:45 बजे पर चौक में सफाई करने वाला व्यक्ति उसके पास आया और उसने बताया कि गाय का बछड़े का सिर पीपल के पेड़ के नीचे रखा हुआ है। एसएचओ अमित बेनीवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे हुए हैं और एफएसएल टीम भी आई हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे है। अगर कोई संदिग्ध मिलता है, तो उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिन्होंने भी ऐसा गंदा कार्य किया है उन्हें पुलिस प्रशासन तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करें और उनको सजा दिलवाने का काम करे। हिसार शहर के अंदर भाईचारा खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। व्यापारी वर्ग किसी भी नेता को इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां नहीं सेकने देगा।

पीपल के पेड़ के नीचे लोग करते हैं पूजा पाठ

दुकानदारों ने बताया कि यहां त्रिवेणी लगाई गई है। जहां पर आसपास की दुकानदार व स्थानीय लोग पूजा पाठ करते हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई ।