Calcutta High Court: जरूरत पड़े तो पुलिस किराए पर ले ले योगी का बुलडोजर

0
267
Calcutta High Court
न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा जरूरत पड़े तो किराए पर ले लें योगी का बुलडोजर

Aaj Samaj (आज समाज),  Calcutta High Court, कोलकाता: कलकत्ता हाई कोर्ट ने अवैध निर्माण के मामले में शुक्रवार को सख्त टिप्पणी की। न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने अवैध निर्माण से जुड़े एक मामले पर सुनवाई कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने कोलकाता नगर निगम और कोलकाता पुलिस को सलाह दी कि जरूरत पड़ने पर वे योगी का बुलडोजर किराए पर लें।

  • अवैध निर्माण पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने स्थनीय पुलिस को दी सलाह

दरअसल, कोलकाता के मानिकतला थानांतर्गत अवैध निर्माण के विरोध में एक महिला ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि अवैध निर्माण में बाधा डालने के बाद उनकी मुवक्किल असुरक्षा से पीड़ित हैं। वकील ने कहा कि वह घर से निकल भी नहीं पा रही हैं। यह सुनने के बाद जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय काफी नाराज हुए।

अवैध निर्माण के मामले में कोई बदमाशी बर्दाश्त नहीं

कोलकाता नगर निगम के वकील को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अवैध निर्माण के मामले में किसी तरह की बदमाशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा कि गैंगस्टरों को कैसे अनुशासित किया जाता है, पता है। उन्होंने कहा, अगर जरूरत पड़े तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुछ बुलडोजर किराए पर लें। उन्होंने अवैध निर्माण से जुड़े मामले में कोलकाता के मानिकतला थाने को भी शामिल करने का आदेश दिया।

पुलिस की गुंडा दमन शाखा की तारीफ

जस्टिस गंगोपाध्याय ने इसीबीच कोलकाता पुलिस की गुंडा दमन शाखा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस के इस डिवीजन के अधिकारी जानते हैं कि गैंगस्टरों को कैसे अनुशासित किया जाता है। जस्टिस गंगोपाध्याय ने यह भी कहा, मैं पुलिस और नगर निगम के बारे में कुछ नहीं कहूंगा। मैं जानता हूं कि उन्हें किन बाहरी दबावों के साथ काम करना पड़ता है। मामले की अगली सुनवाई अगले शुक्रवार को होगी।

योगी सरकार के निर्देश पर यूपी में कई गैंगस्टर के घरों पर चलाया बुलडोजर

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के निर्देश पर अतीक अहमद सहित कई गैंगस्टरों के मकानों पर अब तक बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया है। सीएम योगी ने पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में अतीक अहमद के कब्जे से वापस ली गई जमीन पर पीएम आवास योजना के तहत बने 76 फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी हैं। अतीक और उसका भाई इसी साल पुलिस मुठभेड़ में प्रयागराज में मारे गए थे। माफिया के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर योगी सरकार ने 5.68 करोड़ की लागत से गरीबों के लिए घर बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook