दूध का सेवन तो जरूरी है लेकिन कुछ लोगों को इससे एलर्जी भी होती है। तो ऐसे लोगों के लिए मोटा अनाज का सेवन बहुत ही ज्यादा जरूरी है। विकिपीडिया के अनुसार मानें तो, मोटे अनाज में सबसे अधिक कैल्सियम रागी ( Raagi) में पाया जाता है।
रागी ( Raagi) के अंदर 344 mg कैल्सियम आता है। यदि इतनी मात्रा में कैल्शियम बॉडी के भीतर जाए तो हड्डियां मजबूत होती जाती हैं। जितने भी लोग एलर्जी या किसी अन्य समस्या के कारण दूध दही का सेवन नहीं कर पाते हैं, वे हड्डियों से जुड़ी बीमारी का शिकार हो जाते हैं। इसलिए रागी को डाइट में जरूर शामिल करें।
जो लोग कमजोर व दुबलेपन की समस्या से परेशान हैं। उन्हें रागी जैसे अनाज का सेवन जरूर करना चाहिए। दरअसल, इसमें हेल्थी कार्ब्स ( Healthy Carbs) और प्रोटीन ( Protein) दोनों ही चीजें पाई जाती हैं। इससे मसल्स बढ़ने लगती है। ये शरीर को ताकतवर और साथ साथ मजबूत बनाता है।
यदि आपके बॉडी में खून की कमी है तो रागी ( Raagi) का सेवन अवश्य करें। इससे शरीर में खून की कमी दूर होती है। वहीं, इसमें iron भी पाया जाता है। जो थकावट और कमजोरी को दूर कर देता है।
हार्ट हेल्थ को मजबूत और लंबे समय तक स्वस्थ बना के लिए रागी को रोजाना कि डाइट में जरूर शामिल करें। रागी के रोजाना से शरीर से जुड़ी
सबसे पहले आपको रागी के आते से रोटी बनाकर डाइट में अपने एक टाइम में जरूर शामिल करना है। रोटी के अलावा आप उपमा, डोसा, हलवा और यहां तक कि बर्फी बना के भी खा सकते हैं। किसी भी तरह में ये मोटा अनाज शरीर को सारे फायदे की ताकत दिलाता है।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…