सेंट लुईस। क्रेन्स कप महिला शतरंज के महा मुकाबले में 5वां राउंड जीत लेकर आया और सभी बोर्ड पर परिणाम जीत और हार के तौर पर सामने आए। भारत के लिए अच्छी खबर मिली, विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी की जॉर्जिया की नाना दगनिडजे पर जीत से। सबसे आगे चल रही नाना को हम्पी ने हराते हुए उन्हें शीर्ष स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया। क्यूजीडी ओपनिंग में काले मोहरों से खेलते हुए कोनेरु ने शुरुआत से ही बेहतर समझ दिखाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली और एक प्यादे की बढ़त के साथ वजीर, ऊंट, घोड़े के एंडगेम में 64 चालों में प्रतियोगिता में दगनिडजे को पहली हार का स्वाद चखाते हुए बाजी अपने नाम की।
वहीं, भारत की दूसरी शीर्ष खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। उन्हें रूस की गुनिना वालेंटीना ने पराजित कर दिया। क्लोस सिसिलियन में काले मोहरों से खेलते हुए हरिका अपने राजा की ओर हुए आक्रमण को अच्छे से सम्हाल नहीं पायी और उन्हें 38 चालों में हार का सामना करना पड़ा। विश्व क्लासिकल चैम्पियन जु वेंजून ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की, उन्होंने मौजूदा विश्व ब्लिट्ज चैम्पियन रूस की लागनों काटेरयना को मात दी। हालांकि इस मैच में जू भाग्यशाली रही और ओपनिंग की 13वी चाल में लागनों की सही चाल का चयन उन्हें पराजय दे सकता था पर लागनों सही चालों का चुनाव नहीं कर सकी और बाद में खेल में पकड़ बनाते हुए जू वेंजून ने 43 चालों में मैच जीत लिया।
अन्य परिणामों में खास रही रूस की अलेक्जेंड्रा कोस्टिनीयुक की लगातार दूसरी जीत। उन्होंने मारिया मुजयचूक को पराजित करते हुए सयुंक्त पहला स्थान हासिल कर लिया है। बीते दिन फीडे ग्रां प्री जीतने के बाद वह शानदार लय में नजर आ रही है। अमेरिका की 16 वर्षीय यीप करिसा आखिरकार लगातार चार पराजय के बाद अपना खाता खोलने में सफल रहीं, उन्होंने हमवतन कृश इरिना को मात देते हुए अपना पहला अंक बनाया। राउंड 5 के बाद 3.5 अंक बनाकर वेंजून और कोस्टिनीयुक सयुंक्त पहले, हम्पी और दगनिडजे सयुंक्त दूसरे स्थान पर हैं। 2.5 अंकों पर काटेरयना,मारिया और हरिका है तो 2 अंकों पर गुनिना वालेंटीना, 1.5 पर इरिना कृश और 1 अंक पर यिप करिसा खेल रही हैं। अब बाकी बचे 4 मुकाबले 1 दिन के विश्राम के बाद खेले जाएंगे।