सेंट लुईस (अमेरिका)। महिला शतरंज के सबसे बड़े टूनामेंट्स में से एक केर्न्स कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। प्रतियोगिता के आठवें राउंड जैसी उम्मीद थी, उससे बहुत ज्यादा चौंकाने वाले परिणाम लेकर आया और शीर्ष पर चल रही भारत की कोनेरु हम्पी ने जहां उम्मीद के अनुसार रूस की गुनिना वालेंटीना को हराया तो मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून की अमेरिका की 16 वर्षीय युवा खिलाड़ी यिप करिसा से हार अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर था और अब परिणाम स्वरूप कोनेरु हम्पी 5.5 अंकों के साथ एकल बढ़त पर पहुंच गई हैं और खिताब के बेहद करीब नजर आ रही हैं। रविवार को हुए मुकाबले में कोनेरु हम्पी ने सफेद मोहरों से खेलते हुए सेमी स्लाव ओपनिंग में बेहद आक्रामक अंदाज में 35 चालों में गुनिना को लगभग एकतरफा अंदाज में मात दी ।
अन्य मुकाबलो में एक और बड़ा परिणाम आया, जब रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्जेंड्रा कोस्टिनियुक ने जॉर्जिया की नाना दगनिडजे को पराजित करते हुए 5 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। अन्य दो मुकाबलों में भारत हरिका द्रोणावल्ली ने उक्रेन की मारिया मुजयचूक से तो अमेरिका की इरिना कृश नें रूस की लागनों काटेरयना से अपना मुकाबला ड्रॉ खेला। अब अंतिम राउंड में भारत की कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली आपस में मुकाबला खेलेंगी।