CaharkhiDadri News : एसडीएम ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए 101 पौद्ये वितरण कर सीएनजी संचालित बाईक लांच की

0
129
SDM distributed 101 saplings for environmental protection and launched a CNG-powered bike
कस्बे में सीएनजी बाईक लांच करते एसडीएम मनोज दलाल।
  • पेट्रो संचालित वाहनों की बजाए सीएनजी को बढावा दें: दलाल

(CaharkhiDadri News) बाढड़ा। पर्यावरण सरंक्षण की रक्षा के लिए हमें पेट्रो संचालित वाहनों की बजाए सीएनजी संचालित वाहनों को बढावा देना चाहिए। क्षेत्र के आमजन को इस दिशा में सहयोग देकर प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए। यह बात लोहारु के एसडीएम मनोज दलाल ने कस्बे की बजाज एजेंसी में सीएनजी बाईक लांच करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने उपभोक्ताओं को आक्सीजन देने वाले 101 पौद्ये भी वितरित किए।

उन्होंने कहा कि बढती आबादी के कारण दोपहिया व चार पहिया वाहनों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है जिससे पर्यावरण प्रदूषण में तेजी से ईजाफा हो रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार बढते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने व भावी पीढी को सुरक्षित वातावरण मुहैया करवाने के लिए पर्यावरण सरंक्षण के अनेक नए के लिए आविष्कार कर रही है जिसमें सीएनजी प्रमुख है। सीएनजी का प्रयोग करके हम अपने आसपास के क्षेत्र को साफ स्वच्छ रख सकते हैं। उन्होंने बजाज कंपनी द्वारा तैयार सीएनजी संचालित दोपहिया बाईक भी लांच की।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जोगेन्द्र चांदवास व विकास पंचगावां की अगुवाई में आक्सीजन देने वाले 101 पौद्ये भी वितरण किए गए। कार्यक्रम में पहल आटोमोबाईल संचालक अनिल दगड़ौली, कपूर सिंह दातौली, पूर्व चेयरमैन संदीप बाढड़ा, विकास पंचगावां, जोगेन्द्र चांदवास, राकेश पंचगावां, सत्यवान बलौदा, विजय हुई, डा. दिनेश दलाल, संदीप धनासरी, मुकेश मनसरबास, इत्यादि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : डांडमा सरकारी स्कूल में एकदिवसीय रैड क्रास सोसायटी के कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ