आप सरकार से जुड़ी 14 रिपोर्ट हैं पेंडिंग, कैग रिपोर्ट पेश होने से बढ़ सकती हैं कई आप नेताओं की मुश्किलें
Delhi Assembly Session (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली में इस बार विधानसभा चुनाव में जो मुद्दे अहम थे उनमें से एक मुद्दा कैग की लंबित रिपोर्ट भी था। भाजपा ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि सरकार बनने के तुरंत बाद वह दिल्ली विधानसभा में कैग की लंबित रिपोर्ट पेश करेगी। अब जबकि दिल्ली में भाजपा की सरकार बन चुकी है तो वह अपने वादे के अनुसार विधानसभा में कैग की सभी लंबित 14 कैग रिपोर्ट पेश की जाने की उम्मीद है।
आप विधायक कर सकते हैं हाउस से वॉकआउट
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि कैग की रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी के शासन काल में हुई अनियमित्ताएं सामने आएंगी। जिससे पार्टी के कई नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऐसे भी उम्मीद जताई जा रही है कि आज कैग रिपोर्ट पेश होने के चलते आप विधायक सदन से वॉकआउट कर सकते हैं।
भाजपा और आप ने की है सत्र के लिए पूरी तैयारी
विधानसभा सत्र की तैयारी के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने विधायक दल की बैठक बुलाकर सदन की कार्यवाही की रूपरेखा तैयार की है। एक तरफ जहां भाजपा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में सदन की कार्यवाही का संचालन करेगी तो वहीं आम आदमी पार्टी ने विधायक दल की नेता के रूप में आतिशी का चयन किया है। इस तरह से आज से दिल्ली विधानसभा में नारी शक्ति का आमना सामना शुरू हो जाएगा। जोकि आने वाले पांच साल तक चलेगा। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आप की सीएम रही आतिशी से पिछले 10 साल का लेखा जोखा मांगेगी तो वहीं आतिशी भाजपा सीएम से दिल्ली की जनता के साथ किए गए वादे पूरे करने का दवाब बनाएंगी।
27 फरवरी तक चलेगा विधानसभा सत्र
दिल्ली की नई सरकार का पहला विधानसभा सत्र 27 फरवरी तक चलेगा, जिसमें 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर कार्यवाही स्थगित रहेगी। सत्र के पहले दिन 24 फरवरी को विधानसभा के सदस्य शपथ लेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी शामिल होंगे। उनको प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली शपथ दिलाएंगे। इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर पद के लिए चुना जाएगा। बताया जा रहा है कि विपक्षी आम आदमी पार्टी ने अपने किसी विधायक का नाम स्पीकर पद के लिए प्रस्तावित नहीं किया है, जिससे यह तय है कि विजेंद्र गुप्ता निर्विरोध स्पीकर चुन लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Delhi CM News : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का खजाना खाली किया : सीएम
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : एमसीडी ने की गृह कर माफी योजना की घोषणा