CAG praised Delhi government: कैग ने दिल्ली सरकार की तारीफ की

0
242

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की तारीफ भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने की। कैग की ओर से कहा गया कि केजरीवाल सरकार ने पांच सालों में सरपल्स रेवेन्यू को मेनटेन किया है। दिल्ली सरकार के लिए कैग ने कहा कि सरकार सार्वजनिक कल्याण पर करदाताओं के पैसे का उपयोग करती है। इस साल की कैग रिपोर्ट में बताया गया कि बीते साल के मुकाबले टैक्स और नॉन टैक्स रेवेन्यू में क्रमश: 14.70 प्रतिशत और 101.5 प्रतिशत की बढ़त हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने 2013-14 से 2017-18 तक पांच सालों में रेवेन्यू सरप्लस मेनटेन किया है। स्कूलों, अस्पतालों, पानी और बिजली पर खर्च में पांच साल तक वृद्धि हुई। राजस्व अधिशेष को बनाए रखते हुए और दिल्ली के राजकोषीय स्वास्थ्य में सुधार के दौरान यह सब किया गया। यह संभव था क्योंकि दिल्ली में एक गैर-भ्रष्ट सरकार है, जो सार्वजनिक कल्याण पर करदाताओं के पैसे का उपयोग करती है।