Cafe Operator Arrested : अनैतिक कार्य करवाने के मामले में कैफे संचालक गिरफ्तार

0
166
अनैतिक कार्य करवाने के मामले में कैफे संचालक गिरफ्तार
अनैतिक कार्य करवाने के मामले में कैफे संचालक गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज),Cafe Operator Arrested, मनोज वर्मा ,कैथल: 

कैफे में अनैतिक कार्य करवाने के मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह द्वारा करते हुए कैफे संचालक गांव तारागढ निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर किया गया है। थाना सिविल लाईन में सूचना दी गई कि अंबाला रोड कैथल स्थित सेलिब्रेशन कैफे के मालिक विशाल व उसके पार्टनर मुकेश कुमार द्वारा कैफे में बैठकर चाय पिलाने की आड़ में लडक़ों को ग्राहक के रूप में कमीशन लेकर लड़कियों से अनैतिक कार्य करवाया जाता है।

जिस सूचना पर डीएसपी उमेद सिंह तथा महिला एसएचओ एसआई रेखा के साथ रेडिंग पार्टी का गठन करके उक्त कैफे पर दबिश दी । दबिश दौरान वहां 2 महिलाए व मुकेश उपरोक्त मिला। जो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़े  : International Girl Child Day : गांव बुचोली के उप स्वास्थ्य में मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

यह भी पढ़े  : Air Force Day : शौर्य और पराक्रम की मिसाल है भारतीय वायुसेना : डॉ. चौहान

Connect With Us: Twitter Facebook