नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल के 16 हरियाणा एनसीसी बटालियन के कैडिटों ने श्री जेंठु बाबा धाम नसीबपुर में पुनित सागर मिशन के तहत तालाब की साफ-सफाई का कार्य किया।
तालाब की साफ-सफाई का कार्य किया
कमान अधिकारी कर्नल कर्मजीत सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल हरप्रीत सिंह भिंडर सुबेदार मेजर / आनॅरेरी लेफ्टिनेंट जगमाल सिंह के दिशा निर्देशानुसार तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल के एनसीसी प्रभारी कैप्टन विरेन्द्र कुमार सेकवाल के नेतृत्व में एनसीसी कैडिटों ने पुनित सागर अभियान के तहत जल संरक्षण को मध्य नजर रखते हुए निरंतर समय अवधि के अंतराल साफ-सफाई का अभियान चलाया हुआ है। साफ-सफाई का अभियान के तहत तालाब के पानी का कचरा बाहर निकाला ताकि तालाब में स्वच्छ पानी एकत्रित किया जा सकें और उसे उपयोग में लाया जा सकें।
जल संरक्षण व स्वच्छता के लिए हर संभव कार्य
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने पुनित सागर अभियान के कार्य में भागदारी के लिए कैडिटों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जल संरक्षण व स्वच्छता के लिए हर संभव कार्य किया जाना चाहिए व साफ सफाई के विषय में 16 हरियाणा एनसीसी बटालियन नारनौल के कैडिटों तथा स्थानीय लोगों को जागरूक किया। जलीय जीव पर्यावरण के पारिस्थितिक तंत्र बनाए रखने में साफ सफाई अति महत्वपूर्ण हैं अतः इसको बचाने के लिए तलाब आदि कि साफ-सफाई करना अनिवार्य है। उन्होंने लोगों को बताया कि साफ-सफाई न रखने पर भयानक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हमें अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। 16 हरियाणा एनसीसी बटालियन नारनौल के कैडिटों ने सफाई की इस मुहिम के तहत विभिन्न जलीय स्थानों पर जाकर साफ-सफाई का कार्य करने का दायित्व उठा रखा है।
इस अवसर पर सभी एनसीसी कैडिट रहे उपस्थित
इस अवसर पर सुनील यादव वर्ग अनुदेशक, संस्थान के एनसीसी प्रभारी कैप्टन विरेन्द्र कुमार सेकवाल, हवलदार प्रमोद एवं श्री सुदर्शन भुंगारका सहित सभी एनसीसी कैडिट उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग
ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल
ये भी पढ़ें : डीसी ने किया पंचायत समिति के नामांकन कार्यों का निरीक्षण
ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में दीपावली महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित