Punjab News Today : कैबिनेट सब-कमेटी ने कर्मचारी संगठनों के साथ की बैठक

0
128
Punjab News Today : कैबिनेट सब-कमेटी ने कर्मचारी संगठनों के साथ की बैठक
Punjab News Today : कैबिनेट सब-कमेटी ने कर्मचारी संगठनों के साथ की बैठक

अहम मुद्दों को प्राथमिकता देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश, कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन

Punjab News Today (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के कर्मचारी संगठनों की जायज मांगों व उनके सामने आ रही परेशानियों का हल करने के लिए लगातार दूसरे दिन कैबिनेट सब कमेटी ने कर्मचारी नेताओं के साथ बैठक करके मंथन किया। कैबिनेट सब-कमेटी ने यूनियन नेताओं को भरोसा दिलाया कि उनकी जायज मांगों पर कार्रवाई पहले से ही चल रही है, और कार्मिक, वित्त तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मिलकर इन संबंध में योग्य समाधान ढूंढने के लिए काम कर रहे हैं। सब-कमेटी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि वे अपने विभागों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले अहम मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई को प्राथमिकता दें।

वित्त मंत्री व अन्य मंत्रियों ने की बैठक की अध्यक्षता

पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा और प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल की सहभागिता वाली कैबिनेट सब-कमेटी द्वारा आज लगातार दूसरे दिन कर्मचारी यूनियनों के साथ उनकी जायज मांगों और मुद्दों के समाधान के लिए सिलसिलेवार बैठकें की गईं।

कर्मचारी संगठनों ने ये मांगें उठाई

वित्त मंत्री कार्यालय में हुई इन बैठकों के दौरान पंजाब मुलाजम और पेंशनर्स ज्वाइंट फ्रंट, एसोसिएट प्री-प्राइमरी टीचर्स यूनियन, कंप्यूटर टीचर्स संघर्ष कमेटी और 10 साल की सेवा पूरी कर चुके अध्यापकों की यूनियन के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगें और मुद्दे पेश किए। कैबिनेट मंत्रियों ने संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया और यूनियन नेताओं को उनकी मांगों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी।

ये कर्मचारी नेता हुए शामिल

आज की बैठकों के दौरान पंजाब मुलाजम और पेंशनर्स सांझा फ्रंट की ओर से जर्मनजीत सिंह, सविंदरपाल सिंह, रंजीत सिंह, गगनदीप सिंह भुल्लर, सुखदेव सिंह सैनी और बाज सिंह खैरा, एसोसिएट प्री-प्राइमरी अध्यापक यूनियन की ओर से हरप्रीत कौर, दर्शन सिंह और दविंदर सिंह, कंप्यूटर अध्यापक संघर्ष कमेटी की ओर से हरजीत सिंह संधू, हरप्रीत सिंह और 10 साल की सर्विस पूरी कर चुके अध्यापक यूनियन की ओर से जसपाल सिंह, गौरव, ममता रानी और सुरजीत कौर तथा उनके यूनियन साथी हाजिर थे।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब सरकार ने बदली तबादला नीति