आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
स्वास्थ्य और परिवार भलाई मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जिले के ईसडू गांव में हुए राज्य स्तरीय समागम के दौरान शहीद करनैल सिंह ईसडू को श्रद्धा के फूल भेंट किए। उनके साथ फतेहगढ़ साहिब से सांसद डॉ. अमर सिंह, पूर्व मंत्री तेज प्रकाश सिंह कोटली, और मलकीत सिंह दाखा, खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह कोटली, पायल के विधायक लखबीर सिंह लक्खा, विधायक कुलजीत सिंह नागरा, गुरप्रीत सिंह जीपी, इंद्रवीर सिंह बुलारिया, सुखपाल सिंह भूल्लर, डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा के अलावा अन्य भी उपस्थित हुए । इस मौके शहीद करनैल सिंह ईसडू की पत्नी चरणजीत कौर का सम्मान भी किया गया। पुर्तगाली हकूमत से गोवा को आजाद करवाने के समय अपनी जान न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारी शहीद करनैल सिंह ईसडू के शहीदी दिवस मौके संबोधित करते हुए मंत्रियों ने कहा कि हमें कुर्बानी की भावना विरसे में मिली है । उन्होंने कहा कि शहीद करनैल सिंह के पैतृक गांव के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और बताया कि जब भी विधायक गुरकीरत सिंह कोटली या गांव की पंचायत कोई विकास प्रोजेक्ट करना चाहती है, तो सरकार गांव के विकास के लिए फंड अलॉट करेगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने खन्ना हलका के विभिन्न हिस्सों में करीब पांच करोड़ रुपए के विकास कार्यो का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने कोटे में से 5 लाख रुपए और शहीद के परिवार के किसी भी सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया।