Faridabad News : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई सरकारी गाड़ी व गनमैन का कर रहे इस्तेमाल, रिबन भी काटते हैं: शारदा राठौर

0
148

Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा में फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में पूर्व संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा पर निशाना साधा। शारदा राठौर ने मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद्र शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा थी मूलचंद शर्मा की गैर मौजूदगी में उनके बड़े भाई न केवल सरकारी गाड़ी बल्कि सरकारी गनमैन का इस्तेमाल करते हैं। वह जगह-जगह जाकर फीते और रिबन काटते हैं जो बिल्कुल गलत है। यदि किसी कानून की किताब में ऐसा लिखा है कि मंत्री का भाई गनमैन और सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर सकता है तो वह किताब उन्हें लाकर दिखा दी जाए। हरियाणा के मुख्यमंत्री को सब कुछ पता होते हुए भी वह अपने मंत्रियों के खिलाफ कुछ भी एक्शन लेने को तैयार रही हैं। वहीं शारदा राठौर ने मूलचंद शर्मा पर हजारों करोड़ की धन संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित करने के भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अब न केवल हरियाणा सरकार बल्कि केंद्र सरकार ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है, क्योंकि इस पार्टी में काम करने वाले लोगों को अहमियत नहीं दी जाती। हरियाणा ने ही 5 सांसद बीजेपी पार्टी को दिए है। राव इंद्रजीत को कैबिनेट मंत्री तक नहीं बनाया गया, जबकि पहली बार जीत कर आने वाले सांसदों को मंत्री तक बनाया गया है। शारदा राठौर ने कहा कि फरीदाबाद में बीजेपी पार्टी के तीन-तीन मंत्री हैं, बावजूद उसके फरीदाबाद के लोग न केवल बिजली की समस्या, पीने के पानी की समस्या, सीवर ओवरफ्लो, घरों में सीवर के पानी आने की समस्या, आवारा पशुओं के सड़कों पर घूमने के समस्या से परेशान हैं, बल्कि लगातार फरीदाबाद में क्राइम बढ़ता जा रहा है।