Cabinet Minister Manohar Lal: भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनोहर लाल के कैबिनेट मंत्री बने बांटी मिठाई और पटाखे चलाकर मनाया जशन

0
73
कार्यकर्ताओं के द्वारा लड्डू बटवाकर और पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर करते हुए जश्न मनाया
कार्यकर्ताओं के द्वारा लड्डू बटवाकर और पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर करते हुए जश्न मनाया

Aaj Samaj (आज समाज),Cabinet Minister Manohar Lal,करनाल, इशिका ठाकुर: भारत की नई सरकार का गठन हो चुका है और वही भारतीय जनता पार्टी के दौरान नवनिर्वाचित सांसदों को बीते दिन ही मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है करनाल लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद मनोहर लाल खट्टर को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ।

जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से करनाल के लोगों में खुशी की लहर है। मनोहर लाल खट्टर ने करनाल लोकसभा से 2 लाख से ज्यादा वोट से जीत हासिल की थी इसके बाद अब उनको केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है। जिसके चलते सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा लड्डू बटवाकर और पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर करते हुए जश्न मनाया गया।

इस मौके पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया एडवाइजर जगमोहन आनंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि करनाल के लोगों के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि हमारे यहां से पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा से नवनिर्वाचित सदस्य मनोहर लाल खट्टर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है । करनाल लोकसभा और हरियाणा के लोगों का मान बढ़ा है उन्होंने कहा कि भारत में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं।

जिसके चलते एक बार फिर से देश विकास की नई राह पर जाएगा और अपने देश को विकसित बनाने का काम किया जाएगा। मनोहर लाल के केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद हरियाणा में भी विकास कार्यों पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। जिसके चलते सभी प्रदेशवासियों में खुशी की लहर है।

कार्यकर्ताओं के द्वारा लड्डू बटवाकर और पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर करते हुए जश्न मनाया
कार्यकर्ताओं के द्वारा लड्डू बटवाकर और पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर करते हुए जश्न मनाया

करनाल नगर निगम पूर्व मेहर रेनू बाला गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि करनाल के लोगों के लिए बहुत ही बड़ी बात है क्योंकि करनाल से दो मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे थे ,जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सांसद के लिए चुनाव लड़ रहे थे ,तो वहीं मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी विधायक के लिए चुनाव लड़ रहे थे। करनाल की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जिताया है और दोनों को यहां से जीत दिलाने का काम किया है।

मनोहर लाल ने प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश को एक नई दिशा देने का काम किया है उन्होंने हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम किया है । जिसके चलते उनको भारी मतों से यहां पर जीत हासिल मिली है। उनके इन कामों को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा उनकों केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। जिसके चलते करनाल में आज भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने जश्न मनाया और लड्डू बाँट कर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ऐसे ही लोगों के लिए काम किए जाएंगे ताकि हमारा हरियाणा और देश आगे बढ़ता रहे।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि भारत में एक बार फिर से तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं और उनके मंत्रिमंडल में मनोहर लाल को भी शामिल किया गया है जिसके चलते करनाल लोकसभा सहित पूरे हरियाणा में प्रदेशवासियों के लिए योजनाओं की सौगात मिलेगी और उनकी खुशी में आज यहां पर जश्न मनाया गया है.

सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे

इस मौके पर जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा के अतिरिक्त निवर्तमान मेयर रेणु बाला गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, भाजपा प्रवक्ता प्रोफेसर वीरेंद्र चौहान, पूर्व उद्योग मंत्री शशि पाल मेहता, निर्मला बैरागी, अशोक भंडारी,अमर नाथ सौदा, जिला उपाध्यक्ष राजबीर शर्मा, प्रवीण लाठर,जिला महामंत्री सुनील गोयल, जिला कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी डा अशोक कुमार, जिला सचिव मंजू खैंची, संकल्प भंडारी,मेघा भंडारी, मुकेश अरोडा, रघुमल भट्ट,विकास कथुरिया, हरपाल कलामपुरा सहित सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook