Punjab News : कैबिनेट मंत्री ने सीडीपीओ दफ़्तर फरीदकोट का अचानक दौरा किया

0
134
कैबिनेट मंत्री ने सीडीपीओ दफ़्तर फरीदकोट का अचानक दौरा किया
कैबिनेट मंत्री ने सीडीपीओ दफ़्तर फरीदकोट का अचानक दौरा किया

बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता की जांच की

Punjab News(आज समाज)चंडीगढ़ : सामाजिक सुरक्षा, स्त्री एंव बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने  सीडीपीओ दफ़्तर फरीदकोट और गिदड़बाहा का अचानक दौरा किया। उन्होंने बताया कि एक वीडियो के द्वारा उन्हें इस बारे में सूचना मिली कि आंगनवाड़ी सैंटरों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिया जाने वाला खाना सही क्वालिटी का नहीं होता और ऐसा खाना खाने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने आंगनवाड़ी सैंटरों में बच्चों को सपलीमैटरी न्यूटरीशन प्रोगराम योजना अधीन बांटी जाने वाली ख़ुराक को दफ़्तर के स्टोर में पड़े गट्टों को खुला कर मीठा दलिया, खिचड़ी, मुरमरे की जांच की। उन्होंने अपने दौरे दौरान खिचड़ी और दलिया दफ़्तर में तैयार करवा कर चैक किया। कैबिनेट मंत्री ने तैयार किए दलिया और खिचड़ी को ख़ुद खा कर चैक करने उपंरात संतोष व्यक्त किया। इसके इलावा उन्होंने समान की पैकिंग, मैनुफ़ेक्चरिंग और एक्सपाईरी तिथि को भी चैक किया।