लुधियाना : कैबिनेट मंत्री ने किया पंडित अजय वशिष्ट को सम्मानित

0
537
Senior Vice Chairman of Board Punjab
Senior Vice Chairman of Board Punjab

आज समाज डिजिटल

लुधियाना। पंडित अजय वशिष्ट को ब्राह्मण भलाई बोर्ड पंजाब का सीनियर वाइस चेयरमैन बनाए जाने पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा उनको सम्मानित करने के लिए विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए, जबकि पार्षद ममता आशु, कांग्रेस कमेटी के उप प्रधान विपन विनायक, मार्केट कमेटी के चेयरमैन दर्शन  बवेजा, मीडियम  इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के डायरेक्टर प्रदीप ढल्ल, डिंपल राणा, पार्षद राकेश पराशर, पार्षद सुखदेव बाबा, ब्राह्मण महासभा के कपिल जोशी आदि विशेष अतिथियों के तौर पर शामिल हुए । समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने पंडित अजय वशिष्ट को इस उपलब्धि के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि  ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए पंडित अजय वशिष्ठ द्वारा किए गए कार्य काफी प्रशंसनीय है। पंडित अजय ने ब्राह्मण सभा की समस्याओं को हल करवाने का आश्वासन दिया। सर्व ब्राह्मण परिषद पंजाब एवं लुधियाना की कई प्रमुख ब्राह्मण सभा ने विशेष तौर पर यह सम्मान समारोह आयोजित किया । इस अवसर पर ग्रीनलैंड स्कूल के राजेश रुद्रा, पंडित राजन शर्मा, संजीव सूद बांका , के के सूरी, मनीष शाह, नितिन जोशी, भाजपा ट्रेड सेल के जिला प्रधान हरकेश मित्तल, बंटी ठाकुर आदि विशेष तौर पर शामिल हुए और उपस्थिति ने अजय वशिष्ट को अपनी अपनी संस्थाओं की तरफ से सम्मानित किया।