Aaj Samaj (आज समाज),Cabinet Minister Gajendra Singh Shekhawat,प्रो जगदीश, नवांशहर: मोदी सरकार के केबनिट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नवांशहर में पार्टी वर्करों को संबोधन करते कहा की मोदी देश में विकास का नाम है l पंजाब ही नही देश भर के किसानो को हर महीने सरकार ने छह हज़ार रुपए का मानदेह दिया l जिसका उद्देश्य किसानो को अर्थिक सहयोग देना था l
स्किल इंडिया योजना, मुद्रा योजना, आयुष भारत योजना जनधन योजना, पोस्ट मेट्रिक स्कार्लशिप,आईआईटी, नई एजुकेशन पॉलिसी, विश्वकर्मा योजना आर्थिक रूप में कमजोर वर्ग को गरीबी रेखा से उपर उठाने के लिए सरकार के प्रयास है l पिछली गठबंधन सरकार में पंजाब को स्मार्ट सिटी, स्वच्छ जल संसाधन, उजवाल योजना जेसी सैकड़े योजना सरकार ने नए भारत के निर्माण हेतु जनता को प्रदान की l उन्होंने कहा की प्रत्येक कार्यकर्ता कमर कस ले की श्री आनंदपुर साहब लोक सभा सीट पर आपकी जीत विकास की गति को बढ़ाने वाली होगी l
वर्कर कोइ संदेह न रखे मोदी एक वार फिर आने वाले है l आप अपने वोट का सहयोग देकर मजबूत लोकतंत्र में हिस्सा डाले l उन्होंने कहा डा सुभाष शर्मा को पार्टी ने उमीदवार बनया है l सभी लोक उनके /मोदी जी मजबूती के लिए डट जाय l मतभेद न रखे, जीत आपका इंतजार कार रही है l इस से पहले उन्होनें बलाचौर में भी पार्टी के वर्करों को एकमूठ हो जीत के लिए काम करने को अपील की l उधर उम्मीदवार सुभाष शर्मा ने कहा की इस बार पार्टी अकेले आपने दम पर चुनाव मैदान में है l पहले दुसरे दलों को जीतते थे अब अपनी वारी है आओ एकमुठ होके देश की सवासत्ता को बचाए l
इस मौके पर वरिंदर कौर था दी, वरिंदर राणा, समशेर सिंह, जिला प्रधान राजविंदर लकी, विशाल शर्मा, नम्रता खन्ना, संजीव भारद्वाज, डा अश्वनी धीर, अश्वनी बलागान, मोनिका, रमन सिंह आमन सिंह, प्रीतपाल बजाज, कमल चोपड़ा, राजीव पंजा, विजय कुमार अलालबलपुर, समेत बंगा नवांशहर, राहों से पार्टी नेता शमिल हुए l
- PWD Department : अधूरे सड़क निर्माण के चलते लोगों को उठानी पड़ रही है परेशानी, 25 हजार की आबादी परेशान
- Election Campaign 2024:चुनाव आचार संहिता के दायरे में रहकर चुनाव प्रचार करें उम्मीदवार : आर. गजलक्ष्मी
Connect With Us : Twitter Facebook