चंडीगढ़/ मानसा(आज समाज)। पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौडामाजरा ने •ाारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मानसा में राष्टÑीय झंडा फहराया और शहीदों के सपनों को साकार करने और सूबे को ‘रंगला पंजाब’ बनाने का प्रण लिया। नेहरू मेमोरियल सरकारी कालेज, मानसा के बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाबियों द्वारा देश के आजादी संग्राम के दौरान दिए गए •ाारी बलिदान हमारे स•ाी के लिए हमेशा गर्व और प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। इस मौके उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट में शामिल टुकड़ियों से सलामी ली। सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपने सत्कार के सम्मुख राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों या उनके वारिसों को मिलती पैंशन 9400 से बढ़ाकर 11 हजार रुपए कर दी है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने शहीद जवानों के वारिसों के लिए एक्स-ग्रेशिया राशि 50 लाख रुपए से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए की है और इस स्कीम अधीन अग्निवीरों को •ाी शामिल किया गया है। इसी तरह राज्य सरकार द्वारा राज्य और देश की सुरक्षा के लिए प्राण न्योछावर वाले पुलिस कर्मचारियों के परिवारों को एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जा रही है। जौड़ामाजरा ने बताया कि मान सरकार द्वारा उद्योगों के लिए निवेश-समर्थकी माहौल सृजित करने के इलावा शिक्षा, स्वास्थ्य सं•ााल, ऊर्जा, कृषि, कानून लागू करने, नागरिक सुविधाएं, बुनियादी ढांचे, शहरी और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण तरक्की देखने को मिल रही है।

उन्होंने कहा कि लग•ाग 28 महीनों के कार्यकाल दौरान मान सरकार ने कई जन-समर्थकीय पहलकदमियां बनाई हैं, जिनमें राज्य के 90 प्रतिशत खपतकारों को प्रति दो महीना 600 यूनिट मुफ्त बिजली का मिलना; बच्चों के •ाविष्य को रोशन करने के लिए 118 स्कूल आफ एमिनेंस की स्थापना, नौजवानों के लिए 44 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां •ा्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू करना आदि शामिल हैं।.

जौड़ामाजरा ने बताया कि मुख्यमंत्री •ागवंत सिंह मान अब तक 842 आम आदमी क्लीनिकों का उद्घाटन कर चुके हैं और यह क्लीनिक नागरिकों को उनके दरों पर मानक सेहत सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने मानसा जिले में अलग-अलग विकास कार्यों के बारे में •ाी बताया। इस मौके कैबिनेट मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिवारों और वि•िान्न क्षेत्रों में बेमिसाल योगदान देने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया।

मंत्री ने जरूरतमंदों को सिलाई मशीनें और ट्राईसाईकल •ाी वितरित किए। आजादी दिवस समागम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक पेशकारियां दी। इसके बाद जौड़ामाजरा जिले के गांव मल्ल सिंह वाला में पहुंचे, जहाँ वह स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज में अंग्रेजों विरुद्ध लड़ाई लड़ने पर विदेश में जेल काटने वाले 96 वर्षीय बिहारा सिंह को उनके घर जा कर मिले और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।