कैबिनेट मंत्री आशु ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन

0
242

आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
खुराक, सिविल सप्लाई और खपतकार मामलों के मंत्री भारत भूषण आशू ने गांव धांधरा में 3.26 करोड रुपए की लागत वाले सीवरेज और एनरोबिक बैफ्लड रिएक्टर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। यह प्रोजेक्ट धांधरा क्लस्टर का हिस्सा है। जिसको श्यामा प्रसाद मुखर्जी रू-अर्बन मिशन के अधीन लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। जिसमें 21 पंचायतों, गांवों और कॉलोनियों को शामिल किया गया है और इन क्षेत्रों को शहर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। कैबिनेट मंत्री आशु ने कहा कि सीवरेज और एनरोबिक बैफ्लड रिएक्टर प्रोजेक्ट के काम की शुरुआत की गई है, जोकि अगले सवा साल में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सीवरेज सिस्टम पर 2.32 करोड रुपए की लागत आएगी और 95 लाख रुपए में ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जाएंगे। यह प्रोजेक्ट लुधियाना के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सहयोग देगा। आशु ने कहा कि कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई के बावजूद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने राज्य के व्यापक विकास और लोगों की खुशहाली को यकीनी बनाने के लिए अपने ज्यादातर वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के हर खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेमिसाल विकास और विकास के युग में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार पंजाब के लोगों के साथ किए हर वादे को पूरा करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।